CM Office Bomb Threat: केरल सचिवालय, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दफ्तर और उनके सरकारी घर ‘क्लिफ हाउस’ को आज (28 अप्रैल) सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज दिया गया है और राजधानी तिरुवनंतपुरम में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धमकियां ईमेल के जरिए दी गई थीं. इसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्तों को भेजा गया और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सभी जगहों पर अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है. पुलिस और बम डिटेक्शन टीमें इलाकों को घेरकर गहन जांच कर रही हैं. फिलहाल अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
यह घटना हाल के दिनों में मिल रही कई धमकियों के बाद सामने आई है. रविवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच के बाद वह फर्जी निकली. इसके अलावा शनिवार को शहर के कई होटलों, जैसे हिल्टन गार्डन इन और गोकुलम ग्रैंड होटल को भी बम धमकी मिली थी. इसके बाद होटल खाली कराए गए और जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला.
सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां
अधिकारी धमकियों के पीछे की वजह तलाश रहे हैं. इससे लोगों का रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है और डर भी बढ़ गया है. ये घटनाएं ऐसे समय पर हो रही हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई को केरल आने वाले हैं. कानून व्यवस्था संभालने वाली टीमें इन धमकियों को बहुत गंभीरता से ले रही हैं, भले ही पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हों. पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों से कहा गया है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध चीज की तुरंत सूचना दें.
केरल पुलिस ने कहा है कि वे धमकियों के पीछे के कारण का पता लगाने और सभी लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल तलाशी और जांच चल रही है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS