Last Updated:April 28, 2025, 13:06 IST
Viral News Airline: अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस में एक महिला यात्री ने लैंडिंग के बाद अपने कपड़े उतार दिए और सीट पर शौच कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामले में दखल दिया. एयरलाइन ने घटना पर माफी मांग…और पढ़ें
साउथवेस्ट एयरलाइन में महिला ने उतारे कपड़े. (Reuters)
वाशिंगटन: अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर शनिवार को लैंड हुई फ्लाइट 418 में एक महिला यात्री ने सारी हदें पार कर दीं. उसने न सिर्फ अपने सारे कपड़े उतार दिए, बल्कि अपनी सीट पर ही टॉयलेट कर दिया. इस घिनौनी हरकत से विमान में सवार बाकी यात्री सन्न रह गए. पूरी फ्लाइट में गंदी बदबू फैल गई. फिलाडेल्फिया से शिकागो जा रही साउथवेस्ट की फ्लाइट 418 जैसे ही मिडवे एयरपोर्ट पर उतरी, एक महिला यात्री ने अचानक अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और फिर अपनी सीट पर ही शौच कर दिया. बाकी यात्रियों में इससे अफरा-तफरी मच गई. कुछ ने इसे ‘घृणित’ बताया, तो कुछ ने महिला की मानसिक हालत पर सवाल उठाए. घटना की सूचना मिलते ही शिकागो पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की इस हरकत के बाद विमान को तुरंत सर्विस से हटाकर साफ-सफाई के लिए भेजा गया. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, ‘हम यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं. इस घटना से हुए असुविधा के लिए हम यात्रियों से माफी मांग रहे हैं.’ हालांकि, महिला यात्री पर क्या कार्रवाई हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
हादसे से बची थी एयरलाइन
यह पहली बार नहीं है जब साउथवेस्ट एयरलाइंस सुर्खियों में है. पिछले महीने शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट का एक जेट लैंडिंग के दौरान दूसरे जेट से टकराने से बाल-बाल बचा था. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इसकी वजह सूरज की चमक को बताया था. अब इस ताजा घटना ने साउथवेस्ट की साख पर और सवाल उठाए हैं.
एयरपोर्ट पर पहले भी आया ऐसा मामला
महिला के अभद्र हरकत करने का पहले भी एक मामला सामने आया था. अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला ने सबको हैरान कर दिया. वायरल वीडियो में दिखा कि स्पिरिट एयरलाइंस के गेट G12 पर एक महिला ने अपने कपड़े उतार दिए. वह सिर्फ अंडरवियर, काले जूते पहने थी और जोर-जोर से चिल्लाते हुए इधर-उधर टहल रही थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News