Pakistan Violated Ceasefire on LoC: शनिवार (26 अप्रैल) की रात को पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का जवाब दिया. भारतीय सेना के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
ये गोलीबारी ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है, जबकि पाकिस्तान ने किसी भी संलिप्तता से इंकार किया और स्वतंत्र जांच की मांग की है. इस हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं.
लगातार एक्शन में भारतीय सेना
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना लगातार एक्शन में है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बीते दिनों कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे.
कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर बड़ा एक्शन
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है, जिसमें उनके (आतंकवादियों) घरों को ध्वस्त किया गया, ठिकानों पर छापेमारी की गई और पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकी मददगारों को हिरासत में लिया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि 9 आतंकवादियों या उनके मददगारों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल घाटी में मौजूद ज्ञात आतंकवादियों और उनके समर्थकों की तलाश कर रहे हैं, ताकि पहलगाम जैसे किसी भी हमले को विफल किया जा सके.
पहलगाम हमले पर नेहा सिंह राठौर का वीडियो पाकिस्तान ने किया शेयर, जानें क्या कहा?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News