मुंबई. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत हो सकती है. निफ्टी फ्यूचर्स 12 प्वाइंट की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. आज के कारोबारी सत्र में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एल एंड टी टेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स और आईईएक्स समेत कई शेयरों में खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल, इन कंपनियों ने कल बाजार बंद होने के बाद अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे.
इसके अलावा, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, आरबीएल बैंक, टाटा टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, डीसीबी बैंक, फोर्स मोटर्स, हिंदुस्तान जिंक, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, डॉ लाल पैथलैब्स, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और श्रीराम फाइनेंस समेत कई अन्य कंपनियां अपने Q4 रिजल्ट जारी करेंगी.
कैसे रहे एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के नतीजे
देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 0.2 फीसदी गिरकर 7117.5 रुपये रहा. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम 5.5 प्रतिशत बढ़कर 13810 करोड़ रुपये रही.
वहीं, आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का प्रॉफिट चौथी तिमाही में 18.7 फीसदी बढ़कर 1166 करोड़ रुपये आया, और रेवेन्यू 13384 करोड़ रुपये रहा.
एल एंड टी टेक का प्रॉफिट चौथी तिमाही में 3.5% घटकर 311.1 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 322.4 करोड़ रुपये था. हालांकि, रेवेन्यू 12.4% बढ़कर 2,982.4 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 2,653 करोड़ रुपये था. अच्छी बात है कि कंपनी ने शेयरधारकों को 38 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
मैक्रोटेक डेवलपर्स का प्रॉफिट Q4 में 38.4% बढ़कर 922.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 667 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 5.1% बढ़कर 4,224.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 4,018.5 करोड़ रुपये था.
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स का मुनाफा चौथी तिमाही में 19.4% घटकर 534.2 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 662.4 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 7.5% बढ़कर 4,674 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 4,347.7 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News