PNB Loan Offer: जीरो प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंटेंशन फीस पर लोन दे रहा पीएनबी, जान लें यह छूट कब तक मिलेगी

Must Read

Last Updated:April 25, 2025, 16:59 ISTPNB Loan Offer: पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास रिटेल लोन कैंपेन PNB Nirmaan 2025 की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत होम, कार और एजुकेशन के लिए लोन लेने वाले लोगों को सस्ती और सुविधाजनक शर्तों पर लोन देने …और पढ़ेंहाइलाइट्सपंजाब नेशनल बैंक ने PNB Nirmaan 2025 कैंपेन शुरू किया.होम, कार और एजुकेशन लोन पर 100% प्रोसेसिंग चार्ज छूट.स्कीम 21 अप्रैल 2023 से 20 जून 2025 तक वैलिड.PNB Home Loan Offer: अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह बेहतर समय है. आप पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी से होम लोन लेकर बड़ी बचत कर सकते हैं. पब्लिक सेक्टर में देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पीएनबी ने एक खास रिटेल लोन कैंपेन ‘पीएनबी निर्माण 2025’ (PNB Nirmaan 2025) शुरू किया है. पीएनबी निर्माण 2025 स्कीम में प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज पर 100 फीसदी छूट दी जा रही है. यह स्कीम 21 अप्रैल को शुरू हुई थी और 20 जून 2025 को खत्म होगी.

अगर होम लोन 50 लाख रुपये से ऊपर का है तो दूसरे चार्ज जैसे एनईसी/लीगल/वैल्यूएशन चार्ज बैंक की ओर से वहन किए जाएंगे. होम, कार और एजुकेशन लोन पर 5 बेसिस पॉइंट्स (0.05 फीसदी) की ब्याज दर में छूट भी दी जा रही है.

क्या बैंक दूसरे चार्ज जैसे वैल्यूएशन चार्ज भी वहन करेगा?नहीं, बैंक ये चार्ज वहन नहीं करेगा जब तक कि होम लोन 50 लाख रुपये से ज्यादा न हो.

क्या सभी तरह के लोन पर 100 फीसदी छूट दी जाती है?छूट मुख्य रूप से 2 प्रकार के लोन पर दी जा रही है – होम लोन और कार लोन.

लोन के लिए कहां आवेदन किया जा सकता है?इस स्कीम का फायदा आप पीएनबी की ब्रांच में तो ले ही सकते हैं. इसके साथ-साथ आप इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पीएनबी वन ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट – pnbindia.in/loans.html पर भी जा सकते हैं.

PNB की नई एमसीएलआर दरें (1 अप्रैल, 2025 से लागू)ओवरनाइट- 8.40 फीसदी1 महीना-     8.50 फीसदी3 महीना-     8.70 फीसदी6 महीना-     8.90 फीसदी1 साल-       9.05 फीसदी3 साल-       9.35 फीसदी

PNB की नई आरएलएलआर दरें10 अप्रैल, 2025 से पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.90 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 25, 2025, 15:43 ISThomebusinessजीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन दे रहा PNB, जान लें यह छूट कब तक मिलेगी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -