पलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, बोलीं- ‘वो अब भारत की बहू है’

Must Read

Rakhi Sawant On Seema Haidar: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और पाकिस्तान को सबक सीखाने की मांग कर रहा है. इस बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश से पाकिस्तानियों को जाने के लिए कह दिया है. ऐसे में सीमा हैदर के भी भारत में रहने पर सवाल खड़े हो गए हैं. 32 वर्षीय पाकिस्तानी महिला सीमा 2023 में गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुई थी और उसने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी 24 वर्षीय सचिन मीना से शादी कर ली थी. हाल ही में सचिन और सीमा बेटी के पेरेंट्स बने हैं. अब जब सीमा हैदर के भारत में रहने पर सवाल उठ रहे हैं तो बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत उसके सपोर्ट में उतरी हैं.

सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत
राखी ने शुक्रवार शाम को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कारण बताए कि सीमा को वापस पाकिस्तान क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए. उन्होंने हिंदी में कहा, “सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए, क्योंकि अब वो भारत की बहू है, वो सचिन की पत्नी है और उसके बच्चे की मां है. भारत को सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए. वो सचिन से प्यार करती है और वो हिंदुस्तानी बन चुकी है क्योंकि वो सचिन के बच्चे की मां बन गई है. किसी महिला के साथ इस तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए. मां नहीं बनी होती तो शायद आप उसे भेज सकते थे. लेकिन वो अब हिंदुस्तान की बहू है तो आप सीमा हैदर के साथ ऐसी गलत चीजें नहीं कर सकते. ऐसे गलत व्यवहार नहीं कर सकते. औरत की इज्जत करें. वो सचिन की बीवी है और हिंदुस्तान की बहू है, यूपी की बहू है तो उसे भारत से ना निकाला जाए. उसे पाकिस्तान ना भेजा जाए. आप लोग समझ रहे हैं. अन्याय नहीं करें.

राखी सावंत ने सीमा हैदर के लिए भारत सरकार से की गुजारिश
राखी ने आहे कहा, षड़यंत्र कौन रच रहा है इन सारी चीजों में हमें नहीं पता वो खुदा ही जानता है. लेकिन इसमें निर्दोषों से साथ बुरा ना हो. पाकिस्तानी है वो मैं मानती हूं ये लेकिन वो हिंदुस्तान की बहू है और वो सचिन के साथ शादी करके एक मुस्लिम से हिंदू हो चुकी है. वो हिंदुस्तान के नारे लगाती है उसका एक बच्चा भी है. तो इस देश से उस देश, उस देश से इस देश, सीमा हैदर एक औरत है कोई फुटबॉल नहीं है जो आप उसे लात मारकर निकाल दें. इसलिए मैं गुजारिश करूंगी की सीमा हैदर को हिंदुस्तान से ना निकाला जाए.

 

भारत सरकार ने पाकिस्तानियों का  वीज़ा किया बैन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं. यह कदम पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती के बाद उठाया गया है. सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -