अगर आप लंबी वैधता वाला सस्ता मोबाइल रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो 90 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. आजकल Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) जैसी कंपनियां ऐसे प्लान्स पेश कर रही हैं जिनमें कम कीमत में ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.
एयरटेल का प्लान जानें
Airtel का 929 रुपये का प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें रोजाना 1.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही इसमें हेलोट्यून, स्पैम कॉल अलर्ट, Extreme ऐप और Apollo 24/7 Circle जैसे फायदे भी मिलते हैं. वहीं Airtel का एक और 195 रुपये वाला डाटा पैक भी उपलब्ध है, जिसमें 90 दिनों के लिए कुल 15GB डेटा मिलता है और साथ में तीन महीने का JioHotstar (मोबाइल) सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
Airtel के प्लान्स
-₹929 प्लान
वैधता: 90 दिन
लाभ: रोजाना 1.5GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल
– ₹195 डेटा पैक
वैधता: 90 दिन
लाभ: कुल 15GB डेटा
एक्स्ट्रा: 3 महीने का JioHotstar (मोबाइल) सब्सक्रिप्शन
Jio का प्लान भी जान लीजिये
Jio के पास भी कई किफायती विकल्प हैं. Jio का 899 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल और 20GB अतिरिक्त डेटा मिलता है. साथ ही इसमें JioHotstar (मोबाइल/टीवी), JioTV और Jio AI Cloud की सुविधाएं भी शामिल हैं. Jio के 195 रुपये वाले डेटा पैक में कुल 15GB डेटा और 100 रुपये वाले डेटा पैक में 5GB डेटा मिलता है, दोनों की वैधता 90 दिन की है और इनमें JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
Jio के प्लान्स
-₹899 प्लान
वैधता: 90 दिन
लाभ: रोज़ाना 2GB डेटा + 20GB एक्स्ट्रा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल
एक्स्ट्रा: JioHotstar (मोबाइल/टीवी), JioTV, Jio AI Cloud
– ₹195 डेटा पैक
वैधता: 90 दिन
लाभ: कुल 15GB डेटा
एक्स्ट्रा: JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन
– ₹100 डेटा पैक
वैधता: 90 दिन
लाभ: कुल 5GB डेटा
एक्स्ट्रा: JioHotstar (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन
वोडाफोन यूजर्स के लिए भी बेहतरीन प्लान्स
Vodafone Idea (Vi) के यूजर्स के लिए भी कुछ बेहतरीन प्लान्स उपलब्ध हैं. 1111 और 1112 रुपये वाले प्लान्स, जो कि Vi One Fiber प्लान के साथ ही मिलते हैं, उनमें 90 दिनों की वैधता, रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इन प्लान्स में Sony Liv और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ Binge All Night, वीकेंड डाटा रोडओवर और Data Delight जैसे बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. इसके अलावा Vi के ₹169 और ₹151 के डेटा पैक भी हैं जिनमें क्रमश: 8GB और 4GB डेटा मिलता है और इनके साथ तीन महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी आता है.
इन सभी प्लान्स की तुलना करने पर यह साफ है कि अगर आप OTT कंटेंट देखना पसंद करते हैं और साथ में डेटा व कॉलिंग की सुविधा भी चाहिए, तो Jio और Vi के प्लान्स काफी आकर्षक हो सकते हैं. वहीं Airtel भी अपने यूजर्स को अच्छी सर्विस और वैल्यू दे रहा है. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरत क्या है और आपके लिए कौन सा प्लान सबसे बेहतर रहेगा.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News