गोरखपुर. गर्मियों में बिहार और उत्तर प्रदेश से माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने गर्मियों में श्रद्धालुओं बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो कई शहरों से होते हुए कटड़ा पहुंचेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है. 2 मई से यह ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी.
पूर्वोत्ततर रेलवे के अनुसार 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल ट्रेन माता वैष्णो देवी कटड़ा से 02 से 30, मई तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गुवाहाटी से 05 मई से 02 जून प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
ये है शेड्यूल
ट्रेन नंबर 04606 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी कटड़ा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैंट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे, मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.02 बजे, शाहजहांपुर से13.12 बजे, लखनऊ से 16.20 बजे, सुल्तानपुर से 18.30 बजे, जौनपुर सिटी से 19.35 बजे, जौनपुर से 20.00 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.40 बजे, बलिया से 22.35 बजे, सुरेमनपुर से 23.08 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.45 बजे, बरौनी से 03.35 बजे, बेगूसराय से 03.57 बजे, खगड़िया से 04.40 बजे, नौगछिया से 05.40 बजे, कटिहार से 07.40 बजे, किशनगंज से 09.15 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 10.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.55 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 15.05 बजे, गोलपारा टाउन से 15.50 बजे तथा कामाख्या से 18.50 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी.
वापसी का शेड्यूल
वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 04605 गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोलपारा टाउन से 02.22 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 03.25 बजे, न्यू कूचबिहार से 05.10 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.10 बजे, किशनगंज से 08.15 बजे, कटिहार से 10.35 बजे, नौगछिया से 11.25 बजे, खगड़िया से 12.20 बजे, बेगूसराय से 12.52 बजे, बरौनी से 13.40 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, छपरा से 17.55 बजे, सुरेमनपुर से 18.17 बजे, बलिया से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.05 बजे, जौनपुर से 22.10 बजे, जौनपुर सिटी से 22.35 बजे, सुल्तानपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, शाहजहांपुर से 04.25 बजे, बरेली से 05.25 बजे, मुरादाबाद से 07.05 बजे, सहारनपुर से 10.10 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.45 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.45 बजे, ढंडारी कलां से 13.20 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.37 बजे, पठानकोट कैंट से 16.20 बजे, जम्मूतवी से 18.35 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी.ट्रेन में स्लीपर क्लास के 18 तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News