Jaat Box Office Collection Day 16: ‘गदर 2’ स्टार सनी देओल ने इस साल एक्शन मसाला फिल्म ‘जाट’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने 16 दिनों का सफल थिएटर रन पूरा कर लिया है और तीसरे हफ़्ते में एंट्री कर गई है. इस दौरान फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया बावजूद इसके इसने बॉक्स ऑफ़िस पर मज़बूत पकड़ बनाए रखी और अच्छा कलेक्शन भी किया. चलिए यहां जानते हैं ‘जाट’ ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को कितनी कमाई की है?
‘जाट’ ने 16वें दिन कितनी की कमाई?
गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित ‘जाट’ में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा ने अहम रोल प्ले किया है. दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है जिसकी दर्शकों ने खूब तारीफ भी की है. वैसे भी गदर 2 के बाद सनी की इस फिल्म को लेकर फैंस में खूब क्रेज था. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एक्शन सीन्स ने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया, इसी के साथ ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. रिलीज के दो हफ्ते में खूब कमाई करने के बाद अब ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘जाट’ ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 19.1 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं 16वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे को ‘जाट’ ने 90 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ फिल्म के 16 दिनों की कुल कमाई अब 81.65 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जाट’ की कमाई पर पड़ा ‘केसरी 2’ और ‘ग्राउंड जीरो’ का असर
‘जाट’ को अक्षय कुमार की केसरी 2 से पहले ही कड़ी टक्कर मिल रही थी वहीं अब सिनेमाघरों में इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो भी रिलीज हो गई है. जहां केसरी 2 ने रिलीज के 8वें दिन इन दोनों फिल्मों के मुकाबले 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं ग्राउंड जीरो 1 करोड़ से ओपनिंग कर पाई. वहीं इन दोनों फिल्मों के चलते जाट की कमाई पर काफी असर पड़ा है और ये 16वें दिन लाखों में सिमट गई.
घटती कमाई के साथ क्या ‘जाट’ वसूल पाएगी बजट?
‘जाट’ ने अपनी रिलीज के बाद पहली बार सबसे कम कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है. हालांकि इसने 81 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. वहीं इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में ये फिल्म अपनी लागत वसूलने से 19 करोड़ रुपये दूर है. अगर फिल्म की कमाई में तीसरे वीकेंड पर तेजी आती है तो ये तीसरे हफ्ते तक अपना बजट वसूल कर लेगी और इसी के साथ ये साल की चौथी 100 करोड़ी फिल्म भी बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News