Ajmer: RAS सहित कई परीक्षाओं के इंटरव्यू की तारीखें घोषित, राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा में यह अपडेट

Must Read

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस भर्ती-2023 के साक्षात्कार के द्वितीय चरण सहित कई अन्य परीक्षाओं के साक्षात्कार कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरएएस साक्षात्कार का द्वितीय चरण पांच मई से 16 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

Trending Videos

 

इस दौरान समस्त अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र की दो प्रतियां और समस्त शैक्षणिक व अन्य प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां साक्षात्कार में साथ लानी होंगी। यह आवेदन-पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र और समस्त मूल प्रमाण-पत्र भी साथ लाने होंगे, अन्यथा उन्हें साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहुंचे, सेना संग बिताया दिन

 

अन्य विषयों के साक्षात्कार भी मई में होंगे आयोजित

आरएएस के अतिरिक्त, सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023 के तहत ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय के साक्षात्कार पांच से 19 मई तक चलेंगे। जबकि स्कल्पचर विषय के लिए छह मई और फिलॉसफी विषय के लिए 27 तथा 28 मई को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। वहीं, विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2024 के साक्षात्कार सात और आठ मई को होंगे।

 

इन सभी परीक्षाओं के तहत ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र पूर्व में प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में, प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित प्रस्तुत करें।

 

राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा-2022

आरपीएससी द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अंतर्गत पात्रता जांच के लिए चयनित 309 अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र भरने का निर्देश जारी किया गया है। यह परीक्षा पुनः 23 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप आयोग ने 24 अप्रैल 2025 को अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की।

 

इन अभ्यर्थियों को एक मई से सात मई 2025 तक आयोग की वेबसाइट के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर अपने SSO ID से लॉगिन कर ‘My Recruitment > Detailed Form cum Scrutiny > Apply Now’ विकल्प चुनते हुए विस्तृत आवेदन-पत्र भरना होगा। अंतिम तिथि सात मई की रात्रि 11.59 बजे तक निर्धारित है।

 

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया और अंतिम चयन

अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र और प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच स्वायत्त शासन विभाग द्वारा की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन की तिथि, समय और स्थान की सूचना संबंधित विभाग द्वारा पृथक रूप से दी जाएगी, आयोग की ओर से इस बाबत कोई सूचना नहीं दी जाएगी।

 

सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र की दो प्रतियों के साथ समस्त मूल दस्तावेज और उनकी स्वयं सत्यापित प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। सत्यापन पूर्ण होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बालोतरा जिले में भीषण गर्मी, विद्यालयों का समय बदला; मई की इस तारीख तक लागू रहेगा नया टाइम टेबल

 

समय पर प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य

आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि आवेदन से जुड़ी समस्त जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है और अभ्यर्थियों को समयसीमा का विशेष ध्यान रखना होगा। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी स्वतः निरस्त मानी जाएगी। अतः सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर विस्तृत आवेदन-पत्र भरने और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की प्रक्रिया को गंभीरता से लें, ताकि साक्षात्कार एवं चयन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -