NIA Action on Khalistani Network : NIA ने गुरुवार (24 अप्रैल) को पाकिस्तानी समर्थित खालिस्तानियों के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई करते हुए पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत देश के 6 राज्यों में 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. ये मामला पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े हथियार और ड्रग्स स्मगलिंग का है. जिसमें भारत के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है.
केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. NIA की टीमों ने इस छापेमारी के दौरान कई इलेट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद किए है.
NIA ने पिछले साल दर्ज किया था मामला
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में पिछले साल 20 दिसंबर, 2024 को मामला दर्ज किया था. इस मामले के संबंध में ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जो पाकिस्तान बेस्ड हैंडलर्स के संपर्क में हैं और प्रो-खालिस्तानी एलिमेंट्स (PKEs) की विचारधारा का खुले तौर पर समर्थन करते हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच में इस बात का पता चला है कि प्रो-खालिस्तानी एलिमेंट्स का समर्थन करने वाले लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा ऐसे तत्व देश में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रहे हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसी छापेमारी के दौरान बरामद सामग्रियों की गहनता से कर रही जांच
केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) देश के 6 राज्यों में हुई छापेमारी की कार्रवाई में बराबद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, दस्तावेज सहित अन्य सभी सामग्रियों की गहनता से जांच कर रही है. ताकि देश के विरुद्ध साजिश रचने वालों का पता लगाया जा सकें और उनकी पहचान की जा सके. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच अभी जारी है. आने वाले दिनों में इस मामले से संबंधित कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS