जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को राजस्थान के कोटा जिले में विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने कोटा बंद का आह्वान किया। इसे देखते हुए कोटा में कई दुकानें और शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहे। वहीं, कोटा बंद को पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अलावा कई सामाजिक संगठन, व्यापार संगठन, शिक्षण संस्थान ने भी अपना पूरा समर्थन दिया। हालांकि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से कोटा बंद रहा।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: हमले के बाद राजस्थान से वापस जा रहे पाकिस्तानी विस्थापित! बॉर्डर पर अलर्ट; पांच शहरों में बंद
Trending Videos
2 of 4
दुकानदारों से उलझे प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विश्व हिंदू परिषद ने बंद के दौरान शहर भर में घूमकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच नयापुरा, स्टेशन क्षेत्र सहित कुछ जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की देखने को मिली। नयापुरा इलाके में दुकानदार और प्रदर्शनकारियों के बीच झगड़ा भी हुआ, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ठेले पर रखा गर्म पानी से भरा पात्र फेंक दिया। कोटा बंद में जहां एक ओर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से रखा गया था, वहीं इस बंद को भाजपा और कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया।
3 of 4
पुलिस से भिड़े वीएचपी कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित अन्य पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहरभर में घूमकर दुकानों को बंद करवाया। इस बीच भाजपा नेताओं ने विवेकानंद सर्किल पर मानव श्रंखला बनाकर अपना विरोध जताया। दूसरी तरफ, कोचिंग संस्थानों में आज छात्रों की छुट्टी कर दी गई। वहीं, जिन स्कूलों में बच्चों की परीक्षा थी, उसको कोटा बंद से दूर रखा गया।
4 of 4
दुकानदारों से उलझे प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network