Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कुछ सख्त फैसले लिए हैं. इसका पाकिस्तान पर गहरा असर पड़ा है. इस बीच एक अहम खबर आयी है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की. भारत ने इसका उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में सर्च ऑपरेशन भी चला रखा है. आतंकियों की तलाश की जा रही है.
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के कुछ हिस्सों में फायरिंग की. भारत ने इसका करारा जवाब दिया है. अहम बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बीच भारतीय सेना की प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बॉर्डर का दौरा करेंगे. वे जल्द ही उधमपुर और श्रीनगर के लिए रवाना हो सकते हैं. उनकी यहां सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात होगी.
भारत के सख्त फैसलों से पाकिस्तान का उड़ा होश –
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है. इसकी वजह से पाकिस्तान को काफी नुकसान होगा. भारत ने अटारी बॉर्डर बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर भी प्रतिबंध लग गया है. भारत ने पाकिस्तान का ऑफिशियल एक्स हैंडल भारत में बैन कर दिया है.
भारत के फैसलों के बाद पाकिस्तान ने बंद किया एयर स्पेस –
भारत के फैसलों के बाद पाकिस्तान ने भी कदम उठाया है. उसने भारत के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास सेना भी बढ़ा दी है. दूसरी ओर भारतीय सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, क्या-क्या पूछा? 11 साल के बच्चे ने कैमरे पर सुनाया पहलगाम का खौफनाक सच
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS