नई दिल्ली. Oppo ने भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में फ्लैगशिप-लेवल की मजबूती के साथ A5 Pro 5G लॉन्च किया है. इस डिवाइस में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है, जिससे यह खरोंचों और झटकों से बची रहती है.
8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹17,999 है और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹19,999 कीमत है. ये डिवाइस अब Amazon, Flipkart, OPPO के आधिकारिक स्टोर और ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर उपलब्ध है. आप चाहें तो इसे बुक कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले एक नजर इसके स्पेसिफिकेशन पर भी जरूर डालें.
Oppo A5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 6nm चिपसेट है, जिसमें ऑक्टा-कोर CPU और Mali-G57 MC2 GPU शामिल है. ये दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 128GB और 256GB, जिनके साथ 8GB LPDDR4x RAM है, जो बेहतर मल्टीटास्किंग और स्टोरेज परफॉर्मेंस को सपोर्ट करता है.
यह Android 15 पर चलता है, जिसके ऊपर Oppo का ColorOS 15 है। A5 Pro 5G में डुअल सिम सपोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. डिवाइस में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फ्रंट में, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP का कैमरा है.
फोन में सबसे खास है इसकी IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स. इससे ये पता चलता है कि आप इसे धूल और पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये काफी मजबूत फोन है. स्मार्टफोन पतला है, जिसकी मोटाई 7.76mm है और वजन 194g है. ये दो रंगों में उपलब्ध है: मोचा ब्राउन, जिसमें मैट फिनिश है और फेदर ब्लू, जिसमें पंखों से प्रेरित टेक्सचर है.
A5 Pro 5G छात्रों और पेशेवरों के लिए AI-आधारित फीचर्स देता है, जैसे डॉक्यूमेंट्स को समराइज करना, रीराइट करना और हिंदी और अंग्रेजी में ट्रांसलेशन भी. इसमें फोटो एडिटिंग के लिए AI स्मार्ट इमेज मैटिंग टूल और नोट्स लेने और ट्रांसक्रिप्शन के लिए AI असिस्टेंट्स टूल भी शामिल हैं. इस डिवाइस में 5,800mAh की बैटरी है और यह 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो जल्दी चार्जिंग और पूरे दिन के लिए लंबा उपयोग सुनिश्चित करता है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News