Image Source : INDIA TV
एचपी एआई लैपटॉप
HP ने भारत में AI फीचर वाले नए लैपटॉप पेश किए हैं। एचपी के ये लैपटॉप HP EliteBook, HP ProBook और HP OmniBook सीरीज में पेश किए गए हैं। इन लैपटॉप को इंडस्ट्री की डिमांड को देखते हुए स्टार्ट-अप, स्टूडेंट्स, बिजनेस और रिटेल यूजर्स के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें ऑन-डिवाइस AI फीचर दिया है। इनमें मल्टी-टास्किंग के लिए Intel, AMD और Qualcomm के NPU वाले प्रोसेसर दिए गए हैं। साथ ही, ये लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ड Windows 11 Pro, Copilot+ से लैस हैं।
HP EliteBook 8 सीरीज के लैपटॉप खास तौर पर वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया है। इस सीरीज के लैपटॉप में आपको नेक्स्ट-जेन AI, रियल-टाइम नॉइज कैंसिलेशन और ऑटो-फ्रेमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। ऑन-डिवाइस AI फीचर की वजह से इन लैपटॉप पर यूजर्स वीडियो कांफ्रेंसिंग समेत मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं। ये लैपटॉप पावरफुल हार्डवेयर और बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही, इनमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेंगे।
Image Source : INDIA TVएचपी एआई लैपटॉप
ऑन-डिवाइस AI फीचर्स
HP AI Companion: एचपी ने अपने इन सभी AI लैपटॉप में एडवांस एआई फीचर्स दिए हैं। यह एक एडवांस रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम करता है। इसकी खास बात यह है कि यह ऑफलाइन में भी रियल टाइम में हर सवाल के जबाब दे सकता है। साथ ही, इसके जरिए लैपटॉप में रिसर्च बेस्ड डेटा फाइल तैयार किया जा सकता है।
Poly Camera Pro: एचपी के लेटेस्ट AI लैपटॉप में पॉली कैमरा प्रो फीचर मिलेगा, जो वर्चुअल मीटिंग को बेहतर बनाता है। इसमें ऑटो-फ्रेमिंग, मल्टी-कैमरा, स्ट्रीमिंग और कस्टामाइजेशन के कई ऑप्शन मिलेंगे। यही नहीं, वीडियो कॉलिंग के दौरान ऑडियो को ट्यून करके बाहरी नॉइज को कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी।
My HP: यह एआई फीचर लैपटॉप की परफॉर्मेंस और बैटरी को ऑप्टिमाइज करने का काम करेगा, ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। यही नहीं, यह फीचर लैपटॉप को ओवरचार्जिंग से भी बचाता है। इसमें स्क्रीन टाइम और डिस्टेंस ट्रैकिंग सिस्टम भी मिलेगा, जो लैपटॉप की स्क्रीन ज्यादा पास होने पर नोटिफाई करेगा।
Image Source : INDIA TVएचपी एआई लैपटॉप
कितनी है कीमत?
HP ProBook 4 G1q लैपटॉप की शुरुआती कीमत 77,200 रुपये है।
HP OmniBook 5 16 इंच लैपटॉप की शुरुआती कीमत 78,999 रुपये है।
HP EliteBook 6 G1q लैपटॉप की शुरुआती कीमत 87,440 रुपये है।
HP OmniBook 7 Aero 13 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 87,499 रुपये है।
HP OmniBook X Flip 14 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 114,999 रुपये है।
HP EliteBook 8 G1i लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,46,622 रुपये है।
HP OmniBook Ultra 14 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 186,499 रुपये है।
वहीं, HP EliteBook 8 और HP EliteBook 6 लैपटॉप की कीमत रिवील नहीं की गई है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News