Last Updated:April 24, 2025, 20:47 ISTCredit Score: 750 या उससे ऊपर का क्रेडिट स्कोर आमतौर पर अच्छा माना जाता है. लेकिन कई बार अच्छा स्कोर होने के बावजूद भी आपकी लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती हैहाइलाइट्स750 या उससे ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है.प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम स्टेबलिटी जरूरी है.गलत जानकारी या अधूरा डॉक्यूमेंटेशन रिजेक्ट का कारण बन सकता है.Credit Score: क्रेडिट स्कोर आपकी लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता का रिपोर्ट कार्ड है. 750 या उससे ऊपर का क्रेडिट स्कोर आमतौर पर अच्छा माना जाता है. लेकिन कई बार अच्छा स्कोर होने के बावजूद भी आपकी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है.
यह विरोधाभास दिखाता है कि क्रेडिट स्कोर अहम है, लेकिन फिर भी यह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के अप्रूवल के लिए एकमात्र फैक्टर नहीं है. प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले उपयुक्त क्रेडिट स्कोर, इनकम स्टेबलिटी, पिछले लोन सेटलमेंट, पेमेंट हिस्ट्री, कुल लोन आदि के बारे में जानना जरूरी है.
एम्प्लॉयमेंट स्टेबिलिटी और इनकमप्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स के लिए कड़ी इनकम शर्ते होती हैं. उदाहरण के लिए एचडीएफसी बैंक का डाइनर्स क्लब ब्लैक कार्ड पाने के लिए सैलरीड लोगों को 2.5 लाख रुपये से ज्यादा की नेट मंथली इनकम होनी चाहिए. इतना ही नहीं, अगर आप सेल्फ इम्पलॉयड में हैं तो आपकी एनुअल इनकम 30 लाख रुपये से ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा बार-बार नौकरी बदलना, रोजगार में अंतराल आदि, लेंडर्स को इनस्टेबलिटी का संकेत दे सकते हैं और ऐसे मामलों में आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.
क्रेडिट यूटिलाइजेशन और डेट टू इनकम रेश्योभले ही आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो फिर भी हाई डेट टू इनकम रेश्यो (DTI) एक जरूरी चीज है, जिसे बैंक देखते हैं.. बैंक आमतौर पर उन लोगों को पसंद करते हैं जिनका डीटीआई 35 फीसदी से कम होता है. इसी तरह, अगर आप अपने क्रेडिट लिमिट का एक बड़ा हिस्सा इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह क्रेडिट पर बहुत ज्यादा निर्भरता का संकेत दे सकता है.
पिछला क्रेडिट बिहेवियर और आवेदन में कमियांआवेदन फॉर्म में गलत पता, अधूरा डॉक्यूमेंटेशन, गलत पैन और आधार डिटेल जैसी गलतियां रिजेक्ट का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा एक ही समय में कई अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स के लिए आवेदन करना क्रेडिट हंग्री बिहेवियर को दिखाता है, जो आपके क्रेडिट रेटिंग और अप्रूवल पर असर डालता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 20:45 ISThomebusiness750+ क्रेडिट स्कोर के बाद भी रिजेक्ट हो गया प्रीमियम क्रेडिट कार्ड? जानिए वजह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News