पाकिस्तान ने अरब सागर में दागी मिसाइलें तो भारत ने दिखाई पावर, INS से दाग दिया ये तबाही मचाने व

Must Read

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 48 घंटे के भीतर भारत ने दुश्मनों को कड़ा संदेश देते हुए गुरुवार को जंगी जहाज आईएनएस सूरत से मिसाइल परीक्षण किया. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग ड्रिल शुरू करने के बाद भारतीय नौसेना ने स्वदेशी युद्धपोत क्षमता दिखा दी. भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक (युद्धपोत) आईएनएस सुरत ने पहली बार मिसाइल से संमदर पर एक टारगेट को तबाह किया.
भारतीय नौसेना ने दिखाई ताकत
नौसेना की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह उपलब्धि स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन, विकास और संचालन में भारत की बढ़ती कुशलता को दिखाता है और रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता के प्रति देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. भारत ने यह परीक्षण अरब सागर में किया जो की लिहाज से महत्वपूर्ण है. दरअसल पाकिस्तान भी इसी इलाके में एक मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है. 
इसी क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अरब सागर क्षेत्र में 24-25 अप्रैल को कराची तट पर मिसाइल परीक्षण करने का फैसला किया है. भारतीय जांच एजेंसियां इस सभी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. अरब सागर में भारतीय नौसेना की ओर से किया गया ये सफल परीक्षण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी क्षेत्र में पाकिस्तान भी अपने मिसाइल की टेस्टिंग करने जा रहा है.
भारतीय नौसेना ने टारगेट को तबाह किया
कुछ दिन पहले ही डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकल-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएलएसआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया था। ओडिशा तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से 26 मार्च को दोपहर लगभग 12:00 बजे यह परीक्षण पूरा हुआ था. इस दौरान मिसाइल ने भूमि-आधारित वर्टिकल लॉन्चर से एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को बहुत नजदीकी रेंज और कम ऊंचाई पर नष्ट किया था.

#IndianNavy’s latest indigenous guided missile destroyer #INSSurat successfully carried out a precision cooperative engagement of a sea skimming target marking another milestone in strengthening our defence capabilities. Proud moment for #AatmaNirbharBharat!@SpokespersonMoD… pic.twitter.com/hhgJbWMw98
— SpokespersonNavy (@indiannavy) April 24, 2025

सैन्य शक्ति में जबरदस्त इजाफा करते हुए इसी माह भारत ने लड़ाकू विमान से दागे जाने वाले लंबी दूरी के ग्लाइड बम (एलआरजीबी) ‘गौरव’ का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 8 से 10 अप्रैल के बीच गौरव लॉन्ग-रेंज ग्लाइड बम के सफल रिलीज ट्रायल्स को अंजाम दिया था.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -