Last Updated:April 24, 2025, 17:35 ISTभारत ने कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ अटारी लैंड ट्रेड रूट बंद किया, जिससे पाकिस्तान ने भी भारत से व्यापार रोक दिया. इससे पाकिस्तान की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान होगा क्योंकि भारत से आयात पर 200% इम…और पढ़ेंहाइलाइट्सभारत ने अटारी लैंड ट्रेड रूट बंद किया.पाकिस्तान ने भारत से व्यापार पर रोक लगाई.पाकिस्तान की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान होगा.नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बुधवार को जो कदम उठाए उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है. वह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने पर उतारु हो गया है. भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ इकलौते लैंड ट्रेड रूट अटारी को बंद करने का फैसला किया, तो गुरुवार को पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारत के साथ किसी भी रास्ते से व्यापार पर रोक लगा दी. यहां तक की किसी तीसरे देश के जरिए भी भारत से पाकिस्तान अब कोई व्यापार नहीं करेगा. लेकिन पाकिस्तान ने यह कदम उठाकर कैसे खुद की इकोनॉमी पर ही बड़ी चोट मारी है, आइए देखते हैं.
मनीकंट्रोल पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार में 2024 में खासी तेजी देखने को मिली. भारत ने पिछले साल पाकिस्तान को 1206 करोड़ रुपये का निर्यात किया. जबकि पाकिस्तान से भारत में केवल 48 लाख रुपये का सामान आया. पिछले 10 सालों में इससे बेहतर ट्रेड केवल 2018 में हुआ था. तब भी भारत ने ज्यादा एक्सपोर्ट किया था और इम्पोर्ट काफी कम रहा था. भारत का पाकिस्तान को 2018 में एक्सपोर्ट 2346 करोड़ रुपये था और इम्पोर्ट 547 करोड़ रुपये का रहा था.
ट्रेड सरप्लस में भारतभारत कई दशकों से पाकिस्तान के साथ ट्रेड के दौरान सरप्लस में रहा है. यानी भारत को ट्रेड से कोई नुकसान नहीं हुआ उल्टा देश की कमाई बढ़ी है. इससे यह भी साफ होता है कि पाकिस्तान को भारत के सामान ज्यादा जरूरत है बजाय के हमें उनकी वस्तुओं और सेवाओं की. अगर ट्रेड बंद भी होता है तो पाकिस्तान ज्यादा परेशानी में फंसेगा. क्योंकि वहां से होने वाले आयात पर भारत 200 परसेंट की इम्पोर्ट ड्यूटी लगाता है और इसके बावजूद वहां से बड़ी मात्रा में सामान आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत उसके लिए बड़ा मार्केट है जहां उसे उसके सामान का अच्छा दाम मिलता है.
क्या-क्या भेजता है भारतपाकिस्तान को भारत की ओर से ऑर्गेनिक केमिकल, फार्मास्युटिक्ल प्रोडक्ट्स, शुगर और कन्फेक्शनरी आइटम्स शिप किए जाते हैं. वहीं, पाकिस्तान से भारत में कपड़े, नमक, सल्फर, लाइम और सीमेंट आता है. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से होने वाले आयात पर 200 परसेंट की कस्टम ड्यूटी लगा दी थी. इसमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट, सीमेंट और फ्रेश फ्रूट्स शामिल थे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 17:35 ISThomebusinessपाकिस्तान ने मरी हुई इकोनॉमी की बिछाई चिता! तैश में आकर रोका भारत से व्यापार!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News