Image Source : फाइल फोटो
फ्लिपकार्ट ने स्प्लिट एसी की कीमत में की बड़ी कटौती।
अप्रैल महीने से ही तेज चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी पड़ने लगी है। अप्रैल का महीना जैसे जैसे खत्म हो रहा है तापमान और तेजी से बढ़ रहा है। अभी से कई जगहों पर पारा करीब 40 डिग्री पहुंच चुका है। ऐसी तपतपाती गर्मी से बचाने में सिर्फ एयर कंडीशनर ही मददगार होते हैं। एयर कंडीशनर की ठंडी हवा सभी को अच्छी लगती है लेकिन ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई नहीं खरीद पाता। अगर आप अभी तक कूलर से काम चला रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप गर्मी से बचने के लिए हैवी डिस्काउंट ऑफर के साथ एयर कंडीशनर को खरीद सकते हैं।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने LG Split AC, Voltas Split AC, Blue Star Split AC, Hitachi Split AC और Godrej Split AC की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस समय स्प्लिट एसी पर 55% तक का हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। अगर आप अभी खरीदारी से चूकते हैं तो हो सकता है कि आपको भविष्य में इन्हीं एयर कंडीशनर के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ें।
Blue Star 1.5 Ton Split AC
फ्लिपकार्ट इस समय ग्राहकों को Blue Star 1.5 Ton Split AC पर धमाकेदार छूट दे रहा है। आप फ्लिपकार्ट से IC518ZNURS मॉडल नंबर वाले वेरिएंट को इस समय बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर यह एयर कंडीशनर इस समय 75,000 रुपये में लिस्ट है। लेकिन, कंपनी ग्राहकों को 40% का डिस्काउंट दे रही है। ऑफर में आप इसे सिर्फ 44,490 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 5600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।
Godrej 1.5 Ton Split AC
अगर आप गोदरेज का स्प्लि एसी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट गोदरेज के एयर कंडीशनर पर धमाकेदार डील्स लेकर आ चुका है। Godrej का EI 18PINV4R32 WYP मॉडल नंबर वाला एयर कंडीशनर इस समय फ्लिपकार्ट पर 49,900 रुपये में लिस्ट है। कंपनी ने इसकी कीमत में 32% की कटौती कर दी है। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सिर्फ 33,490 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक और एक्सचेंज ऑफर में आप इस एयर कंडीशनर पर एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं।
LG 1.5 Ton Split AC
फ्लिपकार्ट एलजी के स्प्लिट एसी पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। आपको बता दें कि एलजी का 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी जिसका मॉडल नंबर US-Q18HWXE है वह फ्लिपकार्ट पर 84,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत पर 55% की बड़ी कटौती कर दी है। आप इस एयर कंडीशनर को डिस्काउंट के साथ सिर्फ 38,190 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप 5600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर लेने में सफल होते हैं तो आपको यह एसी और भी कम दाम में मिल जाएगा। आपको बता दें कि एल जी का यह एयर कंडीशनर 4 Way Swing फीचर के साथ आता है।
Hitachi 1.5 Ton Split AC
Hitachi का 3 स्टार वाला 1.5 टन स्प्लिट एसी इस समय फ्लिपकार्ट पर 75,850 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस एयर कंडीशनर पर कंपनी ग्राहकों को 43% तक का डिस्काउंट दे रही है। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इस एयर कंडीशनर को अभी सिर्फ 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस स्प्लिट एसी में भी ग्राहकों को 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News