आकाश चोपड़ा या सुनील गावस्‍कर, कौन है आईपीएल का सबसे महंगा कमेंटेटर

Must Read

Last Updated:April 24, 2025, 17:07 ISTHighest Paid Commentators : क्‍या आपको पता है कि आईपीएल में कमेंट्री करने वालों को कितनी फीस मिलती है. आकाश चोपड़ा या सुनील गावस्‍कर आखिर किस कमेंटेटर को सबसे ज्‍यादा फीस मिलती है. हिंदी और अंग्रेजी के लिए क्‍य…और पढ़ेंआईपीएल में हिंदी और अंग्रेजी के लिए कमेंटेटेर को अलग-अलग फीस मिलती है. हाइलाइट्ससुनील गावस्‍कर को सबसे ज्‍यादा फीस मिलती है.आकाश चोपड़ा हिंदी में सबसे महंगे कमेंटेटर हैं.सीनियर कमेंटेटर को 6-10 लाख प्रति मैच फीस मिलती है.नई दिल्‍ली. आईपीएल अपने शवाब पर है और हर शाम चौको-छक्‍कों की बौछार से पूरे देश गूंज उठता है. दर्शकों को जितना रोमांचित खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन करता है, उतना ही जोश कमेंट्री सुनकर भी आता है. कमेंटेटर की जोशीली आवाज और पल-पल की जानकारी से टीवी पर मैच देख रहे लोग भी जोश में भर उठते हैं. लेकिन, एक सवाल सभी के मन में आता होगा कि ऑक्‍शन में खिलाड़ी तो करोड़ों रुपये पा जाते हैं, लेकिन आईपीएल की कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर को कितना पैसा मिलता है और कौन है जो सबसे ज्‍यादा फीस लेता है.

बात चाहे आकाश चोपड़ा की शानदार कमेंट्री और जानकारियों की हो या फिर सिद्धू पाजी के जोक्‍स और शायरी की, इन सभी आवाज सुनकर दर्शक झूम उठते हैं. आईपीएल के 2025 के सीजन में भी कई दिग्‍गज अपनी आवाज का जलवा बिखेर रहे हैं. अभी तक हिंदी और अंग्रेजी में ही कमेंट्री होती थी, लेकिन अब तो रीजनल भाषाओं में भी होने लगी है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि सुनील गावस्‍कर से लेकर रवि शास्‍त्री तक या आकाश चोपड़ा को कितना पैसा मिलता है. एक मैच में कमेंट्री करने के लिए कितनी फीस दी जाती है.

जूनियर और सीनियर कमेंटेटर की अलग फीसयह बात तो हर जगह लागू होती है कि अनुभवी को ज्‍यादा पैसे दिए जाते हैं. कमेंटेटर के रोल में भी यही लागू होता है, जहां सीनियर कमेंटेटर को जूनियर के मुकाबले अधिक फीस मिलती है. टॉप टीयर वाले कमेंटेटर को हर मैच के लिए 6 से 10 लाख रुपये फीस मिलती है. बात चाहे हिंदी की हो या अंग्रेजी की, सीनियर कमेंटेटर को 6 से 10 लाख रुपये प्रति मैच फीस दी जाती है. वहीं, जूनियर कमेंटेटर को हर मैच के लिए 35 हजार रुपये फीस दी जाती है. यही फीस तमिल या रीजनल भाषाओं के कमेंटेटर पर भी लागू होती है.

अंग्रेजी में सबसे ज्‍यादा फीस किसकीसबसे महंगे कमेंटेटर की बात करें तो अंग्रेजी कमेंटेटरों को ज्‍यादा पैसे मिलते हैं. इस मामले में सुनील गावस्‍कर सबसे ऊपर हैं, जो आईपीएल के एक सीजन के लिए 4.17 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. उनके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्‍यू हेडन, इंग्‍लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन और इयान बिशप का नाम आता है. इन कमेंटेटर को भी 4.17 करोड़ रुपये प्रति सीजन फीस मिलती है. इसके बाद नाम आता है हर्षा भोगले का जिन्‍हें प्रति सीजन 4.1 करोड़ की फीस दी जाती है, जबकि रवि शास्‍त्री को हर सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है.

हिंदी में सबसे महंगा कमेंटेटर कौनसबसे महंगे हिंदी कमेंटेटर की बात करें तो आकाश चोपड़ा को आईपीएल के एक सीजन के लिए 2.92 करोड़ रुपये मिलते हैं. दूसरे नंबर पर संजय मांजरेकर का नाम आता है, जिन्‍हें हर सीजन के लिए 2.80 करोड़ की फीस दी जाती है, जबकि सुरेश रैना को 2.5 करोड़ रुपये फीस मिलती है. हरभजन सिंह को भी आईपीएल के हर सीजन के लिए 1.5 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. जतिन सप्रू को आईपीएल के हर मैच के हिसाब से फीस दी जाती है जो 1.5 लाख रुपये होती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 17:07 ISThomebusinessआकाश चोपड़ा या सुनील गावस्‍कर, कौन है आईपीएल का सबसे महंगा कमेंटेटर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -