पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ही उड़ाया पाकिस्तान प्रीमियर लीग का मजाक, कहा- मैं तो IPL खेलूंगा-OxBig News Network

Must Read

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आयोजन जारी है तो पाकिस्तान में पीएसएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है. अंतर कितना भी हो लेकिन पाकिस्तान वाले तो पीएसएल की तुलना आईपीएल से करते ही हैं, यहां तक की पीएसएल को आईपीएल से बेहतर ही बता देते हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने बयान से पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक बना दिया. 

33 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. वह अब लीग क्रिकेट ही खेलते हैं. आमिर ने अपने ताजा बयान में साफ़ किया कि वह आईपीएल को प्राथमिकता देंगे. आपको बता दें कि आमिर की पत्नी नरजीस खातून इंग्लैंड की नागरिक हैं. आमिर को उम्मीद है कि उन्हें इंग्लैंड की नागरिकता मिलेगी, जिससे उनके आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल सकेंगे.

मौका मिला तो आईपीएल को चुनूंगा- मोहम्मद आमिर

जियो न्यूज से बात करते हुए आमिर ने कहा, “सच बताऊं, अगर मुझे मौका मिला तो, मैं पक्का आईपीएल में खेलूंगा. मैं ये खुले तौर पर कह रहा हूं. लेकिन अगर मुझे आईपीएल में मौका नहीं मिला तो मैं पीएसल में खेलूंगा. अगले साल मेरे पास आईपीएल खेलने का मौका होगा, अगर ऐसा हुआ तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में ही खेलूंगा.”

मोहम्मद आमिर को लगता है कि अगले साल आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग एक विंडो में नहीं खेला जाएगा. इस बार पीएसएल आईपीएल विंडो में खेला जा रहा है, जिसका नतीजा पीएसल लीग पर साफ़ देखा जा सकता है. आमिर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आईपीएल और पीएसएल अगले साल एक विंडो में होगा. इस बार ऐसा हुआ क्योंकि प्राथमिकता चैंपियंस ट्रॉफी थी.”

आमिर ने कहा, “अगर मुझे पीएसएल टीम ने पहले साइन कर लिया तो नियम के अनुसार मैं टूर्नामेंट से नहीं हट सकता. लेकिन अगर मैं आईपीएल के लिए चुन लिया गया तो वहां से भी नहीं हट सकता. अब ये उस पर निर्भर करता है कि मुझे कौन सी लीग में पहले चुना जाता है. अगर आईपीएल ऑक्शन पहले हुआ और मुझे चुन लिया गया तो मैं हट नहीं सकता और पीएसएल नहीं खेलूंगा.”

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -