कंपनी का मुनाफा घटा पर हौसला नहीं! हर शेयर पर देने जा रही 24 रुपये डिवि‍डेंड

Must Read

Last Updated:April 24, 2025, 11:33 ISTHUL Q4 Profit : एफएमसीजी कंपनी एचयूएल ने बताया है कि चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 3 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर 2,464 करोड़ रुपये रहा है. इसके बावजूद कंपनी ने 24 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है.एचयूएल ने सबसे ज्‍यादा कमाई होम केयर सेग्‍मेंट से की है. हाइलाइट्सएचयूएल का मुनाफा 3.7% गिरकर 2,464 करोड़ रुपये रहा.कंपनी ने 24 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया.एचयूएल का कुल डिविडेंड 53 रुपये प्रति शेयर हो गया है.नई दिल्‍ली. एफएमसीजी सेक्‍टर की सबसे बड़ी देसी कंपनी हिंदुस्‍तान यूनिलिवर लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.7 फीसदी गिर गया, लेकिन कंपनी ने अपने निवेशकों को लाभांश का देने का ऐलान किया है. एचयूएल ने इस साल तीसरी बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो कुल मिलाकर 53 रुपये प्रति शेयर पहुंच चुका है.

एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया कि वित्‍तवर्ष 2024-25 में की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च में उसका शुद्ध मुनाफा 3.7 फीसदी गिरकर 2,464 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले मनीकंट्रोल ने 12 ब्रोकरेज के बीच कराए पोल में बताया था कि कंपनी का 3.1 फीसदी बढ़ेगा और 2,470 करोड़ रुपये से ज्‍यादा पहुंच जाएगा. हालांकि, शहरी मांग में गिरावट और इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने की वजह से कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा है.

रेवेन्‍यू में बढ़ोतरी हुईकंपनी के रेवेन्‍यू में इजाफा देखा जा रहा है. चौथी तिमाही में एचयूएल का रेवेन्‍यू 3.5 फीसदी बढ़कर 15,979 करोड़ रुपये पहुंच गया है. होम केयर सेग्‍मेंट से ही कंपनी को 5,815 करोड़ रुपये का राजस्‍व मिला है. कंपनी के EBITDA में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 3,466 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,435 करोड़ रुपये रहा था.

कितने रुपये मिलेगा कुल डिविडेंडएफएमसीजी कंपनी ने बताया कि बीते वित्‍तवर्ष के लिए 24 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया गया है. इसके लिए 1 रुपये फेस वैल्‍यू रखी गई है. इस तरह, कुल डिविडेंड बढ़कर 53 रुपये हो चुका है. इससे पहले कंपनी ने 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया था. सबसे ज्‍यादा कमाई होम केयर सेग्‍मेंट से हुई है.

किस सेग्‍मेंट से कितनी कमाईएचयूएल को होम केयर सेग्‍मेंट के बाद दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई ब्‍यूटी एंड वेल बींग सेग्‍मेंट से हुई, जो 3,113 करोड़ रुपये रहा है. इसके बाद पर्सनल केयर सेग्‍मेंट से 2,124 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि, फूड सेग्‍मेंट से कमाई में गिरावट आई है. यह पिछले साल के 3,911 करोड़ रुपये से गिरकर 3,886 करोड़ रुपये रह गया है. अन्‍य सेग्‍मेंट से भी 263 करोड़ रुपये का राजस्‍व मिला है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 181 करोड़ रुपये था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 11:33 ISThomebusinessकंपनी का मुनाफा घटा पर हौसला नहीं! हर शेयर पर देने जा रही 24 रुपये डिवि‍डेंड

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -