Reels बनाना होगा और भी मजेदार, Meta ने लॉन्च किया Edits ऐप अब हर कोई कर पाएगा फ्री में प्रो लेव

Must Read

अगर आप भी मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल Meta ने एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘Edits’. इस ऐप को खासतौर पर मोबाइल क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है ताकि वीडियो एडिटिंग को आसान और प्रोफेशनल बनाया जा सके. 
अब तक इस ऐप की केवल चर्चा हो रही थी, लेकिन अब यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यानी अब आप इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. 
क्या खास है Edits ऐप में?
Edits ऐप का मकसद है कि कंटेंट क्रिएटर्स को एक ही जगह पर सारे जरूरी टूल्स मिल जाएं. इस ऐप को Meta ने उन लोगों के साथ मिलकर बनाया है जो पहले से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, यानी कि इन्फ्लुएंसर और वीडियोग्राफर. 
इस ऐप में आप वीडियो को आसानी से कट, ट्रिम और एन्हांस कर सकते हैं. क्लिप लेवल पर एडिटिंग, टाइमलाइन कंट्रोल, ऑटोमैटिक ब्यूटी टूल्स और कई तरह के इफेक्ट्स इस ऐप में पहले से मौजूद हैं.
सीधे करें सोशल मीडिया पर शेयर
Edits ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एडिट किया गया वीडियो आप सीधे Instagram और Facebook पर शेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो वीडियो को किसी और प्लेटफॉर्म पर भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं, इस ऐप की और सबसे अच्छी बात ये कि एडिट किए गए वीडियो पर कोई भी ‘वाटरमार्क’ नहीं आता.
Reels इनसाइट्स भी होंगे एक क्लिक पर
अगर आप Instagram Reels बनाते हैं तो ये ऐप और भी फायदेमंद है. इसमें आपको Reels के Insights भी देखने को मिलते हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपकी वीडियो पर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है और आप कहां सुधार कर सकते हैं.
आने वाले समय में मिलेंगे और भी दमदार फीचर्स
फिलहाल Edits ऐप का ये शुरुआती वर्जन है, लेकिन Meta इसे और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. जल्द ही इस ऐप में AI-बेस्ड टूल्स, कोलैबोरेशन ऑप्शन, नए फॉन्ट्स, टेक्स्ट एनिमेशन, ट्रांजिशन इफेक्ट्स और रॉयल्टी फ्री म्यूजिक जैसी खूबियां जुड़ने वाली हैं.  
अगर आप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं या फिर कंटेंट क्रिएशन में नए हैं, तो Meta का Edits ऐप आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. न तो इसे इस्तेमाल करना मुश्किल है और न ही इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत है. तो देर किस बात की? जाकर इसे एक बार ट्राई जरूर करें हो सकता है आपका अगला वायरल वीडियो इसी ऐप से एडिट होकर निकले!  

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -