गुजरात से भी बेहतर है बिहार में आज से चलने वाली नमो भारत ट्रेन, जानें वजह

Must Read

Last Updated:April 24, 2025, 10:20 ISTNamo Bharat Train- बिहार में आज देश की दूसरी नमो भारत ट्रेन चलेगी. आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह नमोभारत गुजरात में पहले से चल रही नमोभारत से बेहतर है. आखिर इसमें बदलाव की जरूरत क्‍यों पड़ी, यहां जानें वजह- जयनगर से पटना के बीच चलेगी यह विशेष ट्रेन.नई दिल्‍ली. आज बिहार को एक साथ कई सौगात मिलने वाली है. इन्‍हीं में से एक नमो भारत ट्रेन है. प्रधानमंत्री इस खास ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह देश की दूसरी नमो भारत ट्रेन है, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि आज चलने वाली नमोभारत पहले से चल रही ट्रेन से बेहतर है. इस ट्रेन को बिहार के लिए तैयार किया गया है. आइए जानें इसकी खासियत-

जयनगर से पटना के बीच शुरू होने वाली यह ट्रेन सबसे बड़ी खासियत है कि यह 16 कोच की ट्रेन है. इसमें 2000 से अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. पहली बार इस 16 कोच की ट्रेन चलाई गयी है.जबकि गुजरात में पहले से चल रही ट्रेन 12 कोच की है. इसमें कम संख्‍या में यात्री सफर कर पाएंगे. इसलिए यह बिहार के लिए खास ट्रेन है.

नमो भारत रैपिड रेल के चलने से उत्तर बिहार के लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा. मॉडर्न सुविधाओं से लैस यह इंटरसिटी ट्रेन जयनगर को पटना से जोड़ेगी. 110 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से यह ट्रेन चलेगी. इससे कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा जा सकेगा.

इन जिलों को कनेक्‍ट करेगी

जयनगर से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना जिला को कनेक्ट करेगी. अहमदाबाद-भुज के बाद यह देश की दूसरी ‘नमो भारत’ रैपिड रेल सेवा है. इससे दो शहरों के बीच न केवल दूरी कम होगी बल्कि बिहार के सपनों को भी नई उड़ान मिलेगी.

कचव सिस्‍टम से लैस यह ट्रेन

यह ट्रेन कई नए सेफ्टी एवं पैसेंजर एमेनिटी फीचर से लैस है. इस ट्रेन में कवच सुरक्षा सिस्टम लगाया गया है. साथ ही सभी कोचों में सीसीटीवी तथा फायर डिटेक्शन सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है. आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के मैनेजर से यात्री बात कर सकें, इसके लिए प्रत्येक कोच में आपातकालीन टॉकबैक सिस्टम भी लगाया गया है.

इंजन बदलने का झंझट खत्‍म

वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर नमो भारत रैपिड रेल में भी दोनों छोर पर लोको पायलट कैब लगाया गया है जिससे इंजन को बदलने की समस्‍या खत्‍म हो गई है. यानी ट्रेन गतंव्‍य पर पहुंचने के तुरंत वापस की दिशा में चलाई जा सकती है. मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर रेलवे ओपन लाइन में पहली बार हर कोच में रूट मैप इंडिकेटर की व्यवस्था की गई है जो यात्रियों को आने वाले स्टेशनों के संबंध में जानकारी देगी.सम
Location :Patna,Patna,BiharFirst Published :April 24, 2025, 10:20 ISThomebiharगुजरात से भी बेहतर है बिहार में आज से चलने वाली नमो भारत ट्रेन, जानें वजह

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -