करौली में सपोटरा क्षेत्र के मामचारी गांव निवासी धर्मु मीना (फौजी) पुत्र प्रशांत मीना का UPSC CSE (IAS) परीक्षा में चयन हुआ है। यह सामान्य वर्ग एवं किसान परिवार के बेटे हैं, जिसने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं, घर परिवार में खुशी का माहौल है। प्रशांत मीना छोटे से गांव के निवासी हैं, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है।
धर्मु मीना कहते हैं कि बेटा जब 10वीं कक्षा में पढ़ता था, उस वक्त अपनी बहन के साथ जा रहा था। अचानक एक्सीडेंट हो गया, उसकी हालत बड़ी नाजुक हो गई। उसके बाद उस चोट को भूलकर 12वीं कक्षा के बाद पहले प्रयास में आईआईटी सिविल ब्रांच खड़गपुर में उसका चयन हो गया।उसके बाद उसने 8वीं कक्षा के सपने को पूरा करने के लिए सेल्फ स्टडी से कड़ी मेहनत की। उसके बाद यूपीएससी में चयन हो गया है। क्षेत्रीय विधायक हंसराज बालोती ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर राजस्थान में BJP-कांग्रेस के नेता क्या बोले, हमलावरों को बताया कायर
डाबरा डिकोली के विकास मीना का UPSC में चयन
सपोटरा विधानसभा के जनकपुर डाबरा के निवासी शिक्षिक मोहर सिंह मीना पुत्र विकास कुमार मीना का UPSC के फाइनल परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिता मोहर सिंह का कहना है कि हमारे क्षेत्र और परिवार पर बाबा क्षेत्रपाल की कृपा है, जिससे आज हमारे बच्चे का सिलेक्शन हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के जनकपुर (डाबरा) निवासी शिक्षक मोहर सिंह मीणा के सुपुत्र विकास कुमार मीणा ने UPSC CSE (IAS परीक्षा) के फाइनल परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि सम्पूर्ण सपोटरा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि सपोटरा विधानसभा क्षेत्र की पुण्यभूमि पर विराजमान बाबा क्षेत्रपाल जी केवल आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की संस्कृति, शक्ति और समृद्धि के प्रतीक हैं।
यह भी पढ़ें: कोटा की अनुश्री ने सेल्फ स्टडी के दम पर क्लियर किया यूपीएससी, मूल रूप से लखनऊ की हैं निवासी
ऐसा प्रतीत होता है कि उनके आशीर्वाद से ही इस क्षेत्र की युवा प्रतिभाएं निरंतर ऊंचाइयों को छू रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में सपोटरा क्षेत्र से लगातार हो रहे IAS चयन इस बात का प्रमाण है कि यहां की मिट्टी में प्रतिभा भी है और बाबा क्षेत्रपाल जी की विशेष कृपा भी। यह सिलसिला हमें यह विश्वास दिलाता है कि अगर मेहनत के साथ आस्था जुड़ जाए तो कोई भी सपना असंभव नहीं।