Rose Lip Balm : होंठों की खूबसूरती चेहरे की सुंदरता को और निखार देती है. लेकिन बदलते मौसम, धूप, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से होंठ रूखे, फटे और काले पड़ने लगते हैं. अगर आप भी बार-बार लिप बाम लगाती हैं लेकिन फिर भी होंठों में नमी नहीं रहती, तो वक्त आ गया है कि आप बाजार के महंगे और केमिकल भरे लिप बाम्स को छोड़कर घर पर बना हुआ नैचुरल लिप बाम अपनाएं. आइए इस लेख में जानते हैं घर पर लिप बाम बनाने की विधि-
घर पर लिप बाम कैसे बनाएं?
इस होममेड लिप बाम को बनाने के लिए आपको कुछ आसान और नेचुरल चीजो की जरूरत होगी, जो ज़्यादातर घर में ही मिल जाती हैं-
आवश्यक सामग्री
- नारियल तेल – 1 चम्मच
- बीज वैक्स – 1/2 चम्मच
- शहद – 1/2 चम्मच
- चुकंदर का रस या गुलाब पंखुड़ी पाउडर – 1/2 चम्मच
- विटामिन E कैप्सूल – 1
लिप बाम बनाने की विधि?
सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक स्टील की कटोरी रखें. अब उस कटोरी में नारियल तेल और बीज़ वैक्स डालकर धीमी आंच पर पिघलाएं. जब यह मिश्रण पिघल जाए, तब इसमें शहद, चुकंदर का रस या गुलाब पाउडर और विटामिन E कैप्सूल का तेल मिलाएं.
इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और गैस बंद कर दें. अब इस तैयार मिश्रण को किसी छोटे कंटेनर या लिप बाम के खाली डिब्बे में भर लें. इसके बाद लगभग 15 से 20 मिनट के लिए इसे सेट होने के लिए छोड़ दें.
कैसे करें इस्तेमाल?
रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले इसे होंठों पर लगाएं. जब होंठ ज्यादा ड्राई लगें, दिन में 2–3 बार दोबारा लगाएं. होठों की स्क्रबिंग के बाद इसे लगाने से असर और तेजी से दिखता है.
रोज लिप बाम के फायदे
इस बाम को लगाने से होंठों को गहराई से नमी मिलती है. यह फटे और सूखे होंठ जल्दी ठीक होते हैं. इतना ही नहीं, इसके नियमित इस्तेमाल से होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और सॉफ्ट हो जाते हैं. इसे होंठों पर लगाने से किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं क्योंकि यह पूरी तरह प्राकृतिक है. इसे एक बार बनाकर आप इसे हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News