Image Source : FILE
ऑनलाइन स्कैम
सरकार ने केदारनाथ, चार धाम यात्रा के नाम पर हो रहे ऑनलाइन बुकिंग स्कैम को लेकर लोगों को चेतावनी जारी की है। गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम कोओर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। I4C ने अपनी चेतावनी में लोगों को आगाह करते हुए कहा कि साइबर अपराधी इन दिनों धार्मिक यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को टारगेट कर रहे हैं। उन्हें फर्जी वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और पेड विज्ञापनों और गूगल तथा फेसबुक आदि का सहारा लेकर लोगों को निशाना बना रहे हैं।
इस तरह हो रहा स्कैम
अपनी एडवाइजरी में I4C ने कहा कि इस तरह के स्कैम प्रोफेशनल साइबर अपराधियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे हैं। क्रिमिनल्स जेनुइन जैसे दिखने वाले फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पोस्ट को सर्कुलेट कर रहे हैं, जिनमें तीर्थयात्रा से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे कि केदारनाथ और चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग की जानकारी दी गई है। लोग इन एडवर्टाइजमेंट्स को देखकर साइबर अपराधियों से संपर्क करते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं।
यही नहीं, अपनी एडवाइजरी में I4C ने बताया कि होटल और हेलीकॉप्टर के अलावा ऑनलाइन कैब, टैक्सी, होलीडे पैकेज, धार्मिक टूर आदि के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। इन फर्जी एडवर्टिजमेंट्स को देखकर कई लोग साइबर अपराधियों के फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग करने की कोशिश करते हैं और अपनी गाढ़ी गंवा देते हैं। I4C ने लोगों को इससे बचने के लिए भी उपाय बताए हैं।
क्या करें?
किसी भी वेबसाइट पर पेमेंट करने से पहले उस वेबसाइट या ऐप्स की विश्वसनियता को वेरिफाई करें।
इसके अलावा गूगल, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रायोजित यानी स्पॉनसर्ड लिंक पर क्लिक करने से बचें।
वाट्सऐप पर अनजान नंबर से आने वाले किसी भी सूचना पर ध्यान न दें
अगर, आपको ऐसा कोई फर्जी वेबसाइट दिखे तो उसकी सूचना तुरंत 1930 पर कॉल करके या फिर साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News