Last Updated:April 23, 2025, 18:42 ISTएयरटेल का एआई टूल अब 10 भारतीय भाषाओं में स्पैम को पहचान सकता है. इस टूल की मदद से यूजर्स को अनचाहे मैसेज और कॉल से छुटकारा मिलेगा. एयरटेल का AI हुआ और भी स्मार्ट हाइलाइट्सएयरटेल का AI टूल अब 10 भाषाओं में स्पैम पहचान सकता है.यह टूल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.AI टूल ने 27.5 बिलियन स्पैम कॉल्स की पहचान की है.नई दिल्ली. Airtel का AI स्पैम डिटेक्शन टूल अब 10 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं और अंतरराष्ट्रीय कॉल और एसएमएस का सपोर्ट करता है. यानी अब एयरटेल का AI 10 भाषाओं में स्पैम को पहचान सकता है, चाहे वह कॉल देश के किसी कोने से आया हो या फिर देश के बाहर से. एयरटेल चाहता है कि उसके यूजर्स स्पैम की परेशानी से मुक्ति पाएं . इसलिए एयरटेल ने अपने नेटवर्क-आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्पैम कॉल और एसएमएस डिटेक्शन सॉल्यूशन को थोडा और एडवांस बनाया है. यह एआई-पावर्ड टूल ऑटोमेटिकली स्पैम कॉल और मैसेज की पहचान करता है और यूजर को अलर्ट नोटिफिकेशन भेजता है.
अलर्ट लगभग रियल-टाइम में भेजा जाता है. इसलिए यूजर्स, अलर्ट को देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें कॉल या एसएमएस का जवाब देना है या नहीं. ये टूल अब 10 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं और अंतरराष्ट्रीय नंबरों को सपोर्ट करता है. यानी अब आप अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले स्पैम कॉल और मैसेज से भी बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट लुक में कल लॉन्च होगा OnePlus 13T, इस बार छोटा होगा स्क्रीन
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये सुविधाआपको बता दें कि क्षेत्रीय भाषा में स्पैम की पहचान करने वाला एयरटेल का एडवांस्ड एआई टूल फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने अभी तक इस फीचर को आईओएस यानी आईफोन यूजर्स के लिए नहीं जारी किया है.
पिछले साल आया था ये AI टूलएयरटेल ने पिछले साल सितंबर 2024 में AI टूल को लॉन्च किया था और उसके बाद से, एयरटेल का दावा है कि उसने यूजर्स को 27.5 बिलियन स्पैम कॉल्स के बारे में सूचनाएं भेजी हैं.
लॉन्च के समय, AI-पावर्ड टूल एयरटेल के एक नई प्रोपाइटरी एल्गोरिदम तकनीक पर आधारित था. ये एल्गोरिदम कई पैरामीटर्स के आधार पर नंबरों का अपनेआप ही विश्लेषण करता है और भेजने वाले को स्पैमर के रूप में पहचानता है. इसमें भेजने वाले के उपयोग पैटर्न, कॉल और एसएमएस की आवृत्ति, कॉल की अवधि और अन्य पैरामीटर्स शामिल होते हैं. इन पैरामीटर्स की रियल-टाइम में निगरानी की जाती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 23, 2025, 18:41 ISThometechAirtel का AI टूल हुआ और भी स्मार्ट; 10 भाषाओं में कर सकता है स्पैम की पहचान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News