सिरोही जिले के आबूरोड में ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में बुधवार से सात दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। ब्राह्मण समाजबंधुओं द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारियां सौंपी गई।
समाज के वरिष्ठ संरक्षक रामबाबू शर्मा, वैध दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी, रघुवरदयाल शर्मा एवं रामकिशोर शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व बुधवार सवेरे विधि-विधान से पंडित रामअवतार की अगुवाई में समाज के वरिष्ठ रमाकांत शर्मा, केडी जोशी, कैलाश शर्मा, उमेश छगाणी, अनिल जोशी, संतोष भारद्वाज, गणेश आचार्य, पार्षद सुमित जोशी, भगवानदास शर्मा, हरीश शर्मा महिला विंग की दुर्गेश शर्मा, कल्पना छंगाणी, प्रीति वाजपेयी, मंजू शर्मा एवं सुमन शर्मा आदि ने भगवान परशुराम की विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
इस दौरान वरिष्ठजनों द्वारा आयोजन में सक्रिय भागेदारी निभाने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला विंग की ओर से मंगल कामना गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद महिला सयोजिका शकुंतला वाजपेयी, कल्पना छंगाणी, निर्मला दायमा, रेखा शर्मा, सीता शर्मा, मंजू शर्मा, सुनीता स्वाध्याय, माया मिश्रा, किरण परसाई, अनामिका शर्मा एवं सविता मिश्रा आदि ने सामूहिक गीत व भगवान परशुराम के महिमा मंडल पर व्याख्यान दिया।
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में आपसी कहासुनी के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, ये रहा पूरा मामला
धूमधाम के साथ मनाया जाएगा परशुराम जयंती महोत्सव
ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि परशुराम जयंती महोत्सव हर साल की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में प्रवीण शर्मा, शैलेश अवस्थी, संतोष भारद्वाज, कुलप्रकाश गौतम, सत्यनारायण शर्मा, दिलीप शर्मा, हरिओम शर्मा, सोहन जोशी, कैलाश शर्मा, दीपक शर्मा, जगदीश मिश्रा, पंडित मोहित मिश्रा, देवराज शर्मा, रोहित शर्मा, योगेश मिश्रा, निमेष रावल, नरेंद्र मिश्रा, कुणाल शर्मा और नवल शर्मा को जिम्मेवारियां दी गई है।
यह भी पढ़ें: प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा 2024, सफल अभ्यर्थियों को भरना होगा विस्तृत आवेदन पत्र, तरीका जानें
प्रतियोगिता प्रभारी धर्मेंद्र गौतम एवं बनवारी ओझा ने बताया कि गुरुवार 24 अप्रैल को एक मिनट शो और सबूत दिखाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसके साथ ही महिला कार्यक्रम प्रभारी दुर्गेश शर्मा, प्रीति वाजपेयी एवं मंजू शर्मा ने बताया कि गुरुवार को महिला वर्ग के लिए घूमर नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन रखा गया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News