Last Updated:April 23, 2025, 12:46 ISTग्रेटर नोएडा में वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनेगा, जिसका नाम ग्रेटर नोएडा टर्मिनल होगा. यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और दिल्ली के आनंद विहार का दबाव कम करेगा.X
यूपी के गौतम बुद्ध नगर में बनेगा WEST UP का सबसे बड़ा स्टेशन.हाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में बनेगा वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन.ग्रेटर नोएडा टर्मिनल से 100 ट्रेनों का संचालन होगा.स्टेशन में 12 प्लेटफॉर्म और 63 यार्ड लाइनों का निर्माण होगा.ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यहां जल्द ही वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, जिसका नाम होगा ग्रेटर नोएडा टर्मिनल. यह स्टेशन न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि दिल्ली और आसपास के इलाकों पर बढ़ते दबाव को भी कम करेगा.इस टर्मिनल को एक मेगा प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किया जा रहा है और इसे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) का हिस्सा बनाया गया है. इसमें रेलवे स्टेशन के साथ मेट्रो, आईएसबीटी और अन्य व्यावसायिक सुविधाएं भी शामिल होंगी.
कितनी ट्रेनें और प्लेटफार्मइस टर्मिनल से वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों सहित करीब 100 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. स्टेशन में 12 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे और 63 यार्ड लाइनों का निर्माण होगा, ताकि ट्रेनों का रखरखाव आसानी से किया जा सके. स्टेशन का डिज़ाइन भी बेहद खास होगा – जहां नीचे ट्रेनों की आवाजाही होगी, वहीं ऊपर की मंज़िलों पर रिटेल शॉप्स, ऑफिस और गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
इतना होगा खर्चइस प्रोजेक्ट की लागत की शुरुआत में करीब 1850 करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन अब ये खर्च दोगुना हो सकता है. टर्मिनल का बिल्ट-अप एरिया 70,000 वर्ग मीटर होगा और इसे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा.
जमीन अधिग्रहण का काम शुरूयह प्रोजेक्ट दिसंबर 2024 में रेलवे की एक विशेष परियोजना के तौर पर घोषित किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया जोरों पर है और दो महीने में पूरी हो जाएगी. ज़्यादातर जमीन पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है, अब सिर्फ रेलवे की जमीन अधिग्रहित होना बाकी है. इसके बाद निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी.पूरे MMTH को दो जोन में बांटा गया है. पहला जोन 130 हेक्टेयर में फैला होगा जिसमें आईएसबीटी, लोकल बस टर्मिनल, मेट्रो स्टेशन और कमर्शियल एरिया शामिल होंगे. दूसरा जोन 46 हेक्टेयर में फैलेगा जिसमें रेलवे टर्मिनल और उससे जुड़े व्यावसायिक विकास होंगे.
आनंद विहार का दबाव होगा कमअधिकारियों का मानना है कि ग्रेटर नोएडा टर्मिनल न केवल वेस्ट यूपी के लिए एक आधुनिक ट्रांसपोर्ट हब बनेगा, बल्कि यह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन और ISBT जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों का दबाव भी कम करेगा. यह भविष्य के लिए एक मजबूत ट्रांजिट गेटवे साबित होगा, जिससे लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 12:34 ISThomebusinessUP: इस जिले में बनने जा रहा वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा और हाइटेक रेलवे स्टेशन!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News