Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया स्तब्ध है. इस कायराना अटैक पर देश के पड़ोसी मुल्क नेपाल ने भी दुख जताया है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया पर कर लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. आतंकवाद के किसी भी रूप और उनकी ओर से किए किए हर कामों की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है, जिसके लिए वो हर जरूरी मदद करने के लिए तैयार है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 2 विदेशी नागरिक भी है. एक UAE का है और दूसरा नेपाल का है. आतंकी हमले को मंगलवार दोपहर के वक्त अंजाम दिया गया. कुछ आतंकी हाथों में बंदूक लेकर आए और लोगों से उसका धर्म पूछने के बाद गोली मारने लगे. इसमें 2 स्थानीय लोगों की भी जान चली गई है. हमले के तुरंत बाद सरकार एक्शन में आ गई और गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे.
Deepest condolences to the victims of the terrorist attack in Pahalgam.Nepal stands firmly with India & strongly condemn any & all acts of terrorism.Close coordination is established to verify reports of a Nepali national among the victims & will provide all necessary assistance.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) April 23, 2025
भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी
खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान की पड़ताल करने के लिए कहा गया है. महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिये एसएसबी ने नेपाल जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर क्लोज सर्किट कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News