राजस्थान की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जहां अब सत्ता के गलियारों में ‘सुशासन’ की बारीकियां सिखाई जाएंगी और राजस्थान के सभी भाजपा विधायकों को गुजरात में सुशासन की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। अहमदाबाद के नजदीक प्रतिष्ठित प्रवेग टेंट सिटी, नर्मदा में 5 से 7 मई तक तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी, जिसे ‘सुशासन कॉन्फ्रेंस’ नाम दिया गया है। इस कैंप का मूल मकसद विधायकों को सत्ता-संगठन में समन्वय, जनता से संवाद और पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्यशैली सिखाना होगा।
Trending Videos
कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 5 मई को दोपहर 3 बजे होगा, जबकि समापन सत्र 7 मई को दोपहर बाद संपन्न होगा। खास बात ये है कि इस ट्रेनिंग कैंप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद मौजूद रहेंगे। उनके साथ उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री और तमाम भाजपा विधायक भी इस मंथन का हिस्सा बनेंगे। पार्टी ने यह कार्यशाला लंबे समय से प्रस्तावित कर रखी थी, लेकिन विभिन्न व्यस्तताओं के चलते इसे अब आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर उबाल पर आएगा पारा, मौसम विभाग ने दी 26 से जबरदस्त लू की चेतावनी
कार्यशाला के दौरान स्वागत सत्र से लेकर समापन तक कई चरणों में व्याख्यान और संवाद सत्र होंगे। सभी सत्रों में विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विभिन्न सत्रों में उद्बोधन देंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। पार्टी के संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारी भी इस मौके पर अपनी बात रखेंगे। खास बात यह भी है कि सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि उनके निजी सहायक और अन्य स्टाफ के लिए भी प्रशिक्षण की योजना बनाई जा रही है। एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि संगठन चाहता है कि विधायक ही नहीं, उनका स्टाफ भी पार्टी की विचारधारा को समझे और उसी अनुरूप काम करे, जिससे प्रशासनिक कार्यों में स्पष्टता और संगठन में मजबूती आए।
नर्मदा टेंट सिटी में सभी विधायकों के रहने-खाने की व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है। यह ट्रेनिंग कैंप केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाजपा के सुशासन मॉडल को धरातल पर उतारने की दिशा में एक ठोस प्रयास माना जा रहा है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network