Rajasthan: श्रीगंगानगर में 15.20 लाख की हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार, एक शख्स पंजाब का रहने वाला

Must Read

श्रीगंगानगर जिला पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के अवैध मादक पदार्थ सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है। आईपीएस गौरव यादव ने बताया कि अनूपगढ़ डीएसपी प्रशांत कौशिक के सुपरविजन में नई मंडी घड़साना के एसएचओ महावीर प्रसाद, एसआई भोलूराम और बीएसएफ की स्पेशल टीम ने इलाके के चक 12 एमडी टोल प्लाज़ा के निकट नाकाबंदी की।

Trending Videos

इस दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। संदिग्धता के चलते उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से 76 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 15.20 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए उक्त दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: चार बार फेल होने के बाद भी करते रहे मेहनत, तन्मय की यूपीएससी में 832वीं रैंक

अफसरों के अनुसार, आरोपितों की पहचान मक्खन सिंह पुत्र डोगर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 चक 24 एसएसपी पुलिस थाना नई मंडी घड़साना और पंजाब जिला फिरोजपुर गुरहरसराय रेलवे बस्ती वार्ड नंबर एक निवासी रणजीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह के रूप में हुई है। आरोपितों द्वारा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक भी पुलिस ने प्रकरण में जब्त कर ली। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद ही इस मादक पदार्थ संबंधी खरीद फरोख्त करने वालों की आगामी कड़ी का पता चल सकता है।

यह भी पढ़ें: अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ सोना पहुंचा एक लाख पार, चांदी के भाव में आई गिरावट

इस कार्रवाई में जिला पुलिस के एस आई भोलाराम, सिपाही रामकिशन, पृथ्वीराज, रामकेश और विजय सिंह शामिल रहे। बीएसएफ अनूपगढ़ की स्पेशल टीम में सहायक समादेष्टा (एसी) नगेन्द्र सिंह नरूका, निरीक्षक गणेशाराम, एसआई राजेंद्र जाट, एएसआई रामनिवास, हवलदार अजीत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -