यदि आप आर्थिक कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अतिरिक्त) के परिवार के सदस्य हैं तथा सिरोही जिले के मूल निवासी हैं तो आपके लिए खुश भरी खबर है। सरकार द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों से ब्याज सहायता सब्सिडी योजना के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Trending Videos
आवेदक की सालाना आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं किसी ऋणदाताओं संस्था, निगम अथवा सरकार का अवधिपार ऋण बकाया नहीं होना चाहिए। आर्थिक उन्नयन के लिए स्वरोजगार, व्यावसायिक गतिविधियों के लिए रियायती ब्याज दर पर बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र कुमार पुरोहित के अनुसार, ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति कार्यालय राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम, कलेक्ट्रेट परिसर सिरोही में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शहर में भीषण गर्मी से पानी संकट गहराया, रोजाना लोग मिनी सचिवालय और जलदाय विभाग पहुंच कर रहे प्रदर्शन
एकमुश्त समाधान योजना के तहत ऋण चुकाने पर मिलेगी ब्याज में राहत
ऋण चुकाने में राहत के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 2025-26 के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी), राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी), राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (एनएचएफडीसी) एवं राष्ट्रीय अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) ऋण योजनान्तर्गत एकमुश्त ऋण चुकाने पर बकाया साधारण ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की छूट दी जाएगी।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र कुमार पुरोहित के अनुसार अनुजा निगम द्वारा 31 मार्च 2024 तक अतिदेय मूलधन के जमा कराने वाले लाभार्थी पर एक मुश्त समाधान योजना लागू होगी। इस योजना में बकाया अतिदेय मूलधन/मूल ऋण राशि 30 सितंबर 2025 तक जमा करवाने वाले लाभार्थी एवं आवेदकों को अतिदेय ब्याज एवं शास्ति ब्याज की राशि माफ की जाएगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network