Asus ने भारत में इंटेल प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च क‍िए दो लैपटॉप, 18 घंटे चलती है बैटरी; जानें कीमत से लेकर स्‍पेक्‍स तक

Must Read

Last Updated:April 22, 2025, 19:35 ISTAsus ने भारत में अपने नए Vivobook S14 और S14 Flip मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों लैपटॉप्स इंटेल प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस और तेज स्पीड का अनुभव देंगे. Asus ने भारत में लॉन्‍च क‍िए दो लैपटॉप हाइलाइट्सAsus ने भारत में Vivobook S14 और S14 Flip लॉन्च किए.दोनों लैपटॉप्स में Intel 13th जनरेशन H-सीरीज प्रोसेसर हैं.Vivobook S14 की कीमत Rs 67,990 और S14 Flip की कीमत Rs 69,990 है.नई द‍िल्‍ली. Asus ने भारत में अपने दो लैपटॉप लॉन्‍च‍ि क‍िए हैं. एक Vivobook S14 (S3407VA) और दूसरा Vivobook S14 Flip (TP3402VAO). कंपनी के अनुसार, ये दोनों नए लैपटॉप युवा पेशेवरों, छात्रों और कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं, जो परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी का बेहतरीन म‍िश्रण पेश करते हैं. दोनों लैपटॉप्स में Intel के 13th जनरेशन H-सीरीज प्रोसेसर हैं और ये मिलिट्री-ग्रेड टिकाऊ चेसिस में आते हैं. स्टैंडर्ड S14 मॉडल में Intel Core i7-13620H प्रोसेसर है, जबकि Flip वेरिएंट में Intel Core i5-13420H प्रोसेसर दिया गया है.

Vivobook S14 का वजन सिर्फ 1.4 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 1.59 सेमी है. इसकी 70WHr बैटरी से आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें दो-भाग वाली मेटल कंस्ट्रक्शन और 14-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है.

कई मोड में कर सकते हैं इस्‍तेमालS14 फ्लिप मॉडल में 360-डिग्री हिंग है, जिससे इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और स्टैंड मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका वजन 1.5 किलोग्राम है और इसमें 14-इंच का FHD+ टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो स्टाइलस सपोर्ट के साथ आता है. इसमें हार्मन कार्डन द्वारा ट्यून किए गए स्पीकर्स हैं, जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आते हैं.

दोनों डिवाइस विंडोज 11 होम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम 2024 (लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ) और माइक्रोसॉफ्ट 365 बेसिक (1 साल के लिए 100GB वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज) के साथ प्रीलोडेड आते हैं.  इनमें कोपायलट-रेडी कीबोर्ड और इमर्सिव ऑडियो सिस्टम भी शामिल हैं.

क‍ितनी है कीमत?Vivobook S14 मॉडल्स की कीमत Rs 67,990 से शुरू होती है, जबकि Vivobook S14 Flip की कीमत Rs 69,990 से शुरू होती है. ये दोनों मॉडल्स ASUS ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 22, 2025, 19:35 ISThometechAsus ने भारत में इंटेल प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च क‍िए दो लैपटॉप, जानें कीमत

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -