मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले CSK स्टार ने दिखाया बड़ा दिल, बांटे लाखों रुपये; जानिए क्यों-OxBig News Network

Must Read

CSK Star Shivam Dube Donates 7 Lakh Rupees: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे चाहे IPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन ना कर पा रहे हों, लेकिन अपनी दरियादिली से उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. उन्होंने तमिलनाडु के 10 उभरते हुए एथलीटों को 70 हजार रुपये बांटे हैं. दुबे ने प्रत्येक एथलीट को 70 हजार रुपये यानी कुल 7 लाख रुपये भेंट किए हैं. यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को हुए तमिलनाडु स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवॉर्ड्स एंड स्कॉलरशिप कार्यक्रम (TNSJA) के दौरान की है.

CSK के स्टार ने दिखाया बड़ा दिल

इस कार्यक्रम में शिवम दुबे के साथ CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन भी मौजूद रहे. दुबे ने घोषणा कर बताया, “मैं जब टीम होटल से इस कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ, तब TNCA के सचिव ने बताया कि यह कार्यक्रम यहां के युवा क्रिकेटरों की मदद के लिए किया गया एक प्रयास है. यह कदम युवा एथलीटों के अंदर जुनून भरने का काम करेगा.

इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में TNSJA युवा एथलीटों को 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दे रहा था, मगर शिवम दुबे ने प्रत्येक एथलीट को उससे कहीं ज्यादा रकम भेंट की है. दुबे ने कहा, “ये 30,000 की रकम देखने में कम लग सकती है, लेकिन यह आपके अंदर जुनून भरती है. जब आप युवावस्था में होते हैं तो एक-एक पैसा और अवॉर्ड मायने रखता है.”

किन एथलीटों को मिलेंगे पैसे

यह स्कॉलरशिप की रकम अलग-अलग खेलों से जुड़े एथलीटों में बांटी जाएगी. क्रिकेट से लेकर टेबल टेनिस, स्क्वाश और एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप के पैसे दिए जाएंगे. शिवम दुबे ने भी युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि यह छोटा सा योगदान भविष्य के स्टार तैयार करने में जरूर मदद करेगा. 

शिवम दुबे ने अभी तक IPL 2025 में अभी तक खेले 8 मैचों में 230 रन बना लिए हैं और वो अभी तक पूरे सीजन में सिर्फ एक फिफ्टी लगा पाए हैं. उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2021 में एक मुस्लिम लड़की अंजुम खान से शादी रचाई थी.

यह भी पढ़ें:

करोड़ों में खेलती है गुरु-शिष्य की जोड़ी, IPL में 8 सीजन के बाद अभिषेक शर्मा की कमाई युवराज से बहुत कम

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -