जलियांवाला बाग नरसंहार पर बोले मुकेश खन्ना, ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर की खास अपील

Must Read

जलियांवाला बाग नरसंहार पर क्या बोले मुकेश खन्ना

‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ”जलियांवाला बाग नरसंहार भारत में ब्रिटिश राज के इतिहास के सबसे काले पन्ने में दर्ज है। इस पर ज्यादा बात नहीं की गई। हमारे देश के बहुत कम युवाओं ने शायद इस नाम को नहीं सुना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ज्यादातर इतिहास बाहरी लोगों द्वारा लिखा गया है।”

उन्होंने आगे लिखा- ”इसलिए इस विषय पर फिल्म बनाना अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। मैं इस फिल्म के निर्माताओं का दिल से धन्यवाद करूंगा। अदालतों में अंग्रेजों को बेनकाब करना.. यह शानदार है। हमारे इतिहास पर ऐसी और फिल्में बननी चाहिए। इसे बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए इसके निर्देशक को बधाई।”

मुकेश खन्ना: फिल्म जरूर देखें

मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार समेत सभी कलाकारों के कामों को काफी सराहा और लोगों से आग्रह किया कि वे यह फिल्म जरूर देखें।

Mukesh Khanna: Jallianwala Bagh Massacre

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। अक्षय ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, वहीं आर माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है। इनके अलावा, अनन्या दिलरीत गिल के रोल में नजर आईं।

यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। ‘केसरी चैप्टर 2’ को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

यह भी पढ़ें: 30 सेकंड तक चीख दर्द और कराह, गोलियों की आवाज, रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ‘केसरी चैप्टर 2’

‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी केसरी चैप्टर 2 भले ही धीमी रफ्तार से चल रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः कलेक्शन 9.75 और 12.64 करोड़ रुपए करोड़ रुपए रहा। बीते कल (Day 4) फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने 0.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक कुल मिलाकर केसरी चैप्टर 2 ने 34.18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -