Last Updated:April 22, 2025, 15:44 ISTSuccess Story: जमशेदपुर की नमिता ने अपने हुनर और लगन से सुनीता क्रिएशंस नामक फैशन ब्रांड स्थापित किया. वे हैंडमेड जूलरी और गिफ्ट आइटम बनाती हैं. जिससे उनकी लाखों में कमाई हो रही है. उनका यह सफर प्रेरणादायक है.X
क्राफ्टहाइलाइट्सनमिता ने जमशेदपुर में फैशन ब्रांड स्थापित किया.सुनीता क्रिएशंस में हैंडमेड जूलरी और गिफ्ट आइटम मिलते हैं.नमिता के प्रोडक्ट्स ऑल ओवर इंडिया डिलीवर होते हैं.आकाश कुमार/ जमशेदपुर: कहते हैं अगर किसी चीज को ठान लिया जाए, तो उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है जमशेदपुर की नमिता की, जिन्होंने अपने हुनर और लगन से एक नया मुकाम हासिल किया. करीब 5 साल पहले नमिता ने अपने भाइयों के लिए खुद से राखियां बनानी शुरू कीं. उनकी बनाई हुई राखियों में ऐसा प्यार, मेहनत और बारीकी होती थी कि पूरे क्षेत्र में उनकी चर्चा होने लगी. लोगों की सराहना और प्रोत्साहन ने नमिता को और भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
धीरे-धीरे उन्होंने यूट्यूब की मदद से हैंडमेड आर्टिकल और क्राफ्ट बनाना सीखा. शुरुआत में वह घर से ही छोटे-छोटे उत्पाद बनाकर बेचती थीं, लेकिन आज वही नमिता सुनीता क्रिएशंस के नाम से अपना खुद का फैशन ब्रांड चला रही हैं. उनके ब्रांड में हैंडमेड जूलरी जैसे ब्रेसलेट, एंकलेट, मांगटीका आदि उपलब्ध हैं, जिन्हें बीड्स, सीड्स, ऑक्सीडाइज्ड मेटल, थ्रेड और वुडन आर्ट से खूबसूरती से तैयार किया जाता है.
इसके अलावा नमिता बुकमार्क, पेन स्टैंड जैसे खूबसूरत हैंडमेड गिफ्ट आइटम भी बनाती हैं. खास तौर पर गर्मियों के लिए वह प्लेन व्हाइट कॉटन टी-शर्ट्स और शर्ट्स पर डाई प्रिंटिंग कर आकर्षक डिज़ाइन तैयार करती हैं, जो देखने में बेहद ट्रेंडी और कूल लगते हैं. यही नहीं, वे अपने हुनर से बेडशीट, साड़ी और रुमाल जैसे पारंपरिक वस्त्रों को भी नया रंग रूप देती हैं, जिसे ग्राहक देखते ही खरीदने को मजबूर हो जाते हैं.
नमिता नियमित रूप से एग्जिबिशन और मेलों में स्टॉल लगाती हैं और अब ऑल ओवर इंडिया अपने प्रोडक्ट्स की डिलीवरी भी करती हैं. अगर आप भी उनके इन खास और सुंदर हैंडमेड प्रोडक्ट्स को अपने घर मंगवाना चाहते हैं, तो आप 72941 56154 पर संपर्क कर सकते हैं. नमिता की यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि जुनून और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.
Location :Jamshedpur,Purbi Singhbhum,JharkhandFirst Published :April 22, 2025, 15:44 ISThomebusinessभाइयों के लिए बनानी शुरू की थी राखी, आज खड़ा कर दिया फैशन का ब्रांड
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News