Instagram पर उम्र छुपाकर टीनएजर्स नहीं बना पाएंगे अकाउंट? Meta ने ली AI की मदद – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
इंस्टाग्राम टीनएजर्स अकाउंट

Instagram ने फर्जी टीनएजर्स के अकाउंट का पता लगाने के लिए AI का सहारा लेने का फैसला किया है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके टीनएजर्स द्वारा गलत उम्र बताकर बनाए गए अकाउंट का पता लगाएगा। इस समय मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 18 साल नहीं हैं फिर भी वो इन प्लेटफॉर्म पर गलत उम्र बताकर अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। कम उम्र में इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अकाउंट इस्तेमाल करने पर बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है। इसे लेकर कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सवाल भी उठे हैं।

फर्जी एज वाले अकाउंट का लगेगा पता

बता दें पिछले कुछ समय से मेटा का फोटो और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram अपने यूजर्स का एज वेरिफाई करने के लिए AI का सहारा ले रहा है। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि वो इस टेक्नोलॉजी का एक्टिवली इस्तेमाल कर रही है, ताकि टीनएजर्स द्वारा बनाए गए फर्जी अकाउंट का पता लगाया जा सकेगा।

मेटा की ये पहल कम उम्र के बच्चों को एडल्ट की जगह इंस्टाग्राम के टीनएजर्स अकाउंट में साइन-अप करवाना है। इंस्टाग्राम उन फर्जी एज वाले अकाउंट की पहचान करेगा, जिन्होंने फर्जी जन्म तिथि का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाया है। AI के जरिए उनके पोस्ट को एनालाइज करके असली जन्म तिथि का पता लगाया जाएगा।

पैरेंट्स के साथ मिलकर करेगा काम

Meta का कहना है कि यह इसलिए किया जा रहा है ताकि जो इंस्टाग्राम अकाउंट यूज कर रहे हैं उनका एज सही हो। इसके अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स को गलत एज को ठीक करके बदलने की सुविधा भी दे रहा है। हाल ही में मेटा ने अपने ब्लॉग में कहा था कि डिजिटल वर्ल्ड लगातार बदल रही है और कंपनी को भी इसके लिए डेवलप होने की जरूरत है। यह जरूरी है कि वे पैरेंट्स के साथ मिलकर काम करे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक टीनएजर्स के पास टीन अकाउंट हो और उससे जुरी सुरक्षात्मक सेटिंग रहे।

यही नहीं, इंस्टाग्राम ने यह भी कहा है कि वो पैरेंट्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू करेगा, ताकि उन्हें बताया जा सके कि वो अपने बच्चों को यह समझा सके कि ऑनलाइन सही एज बताना उनके लिए क्यों जरूरी है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -