गुलाब की पंखुड़ियों से लेकर बोतल तक, जानिए कैसे तैयार होता है पतंजलि का शरबत

Must Read

Patanjali Business News: भारतीय बाजार में आजकल पतंजलि आयुर्वेद के ‘गुलाब शरबत’ की खूब चर्चा है. कंपनी का दावा है कि ‘गुलाब शरबत’ न केवल स्वाद और ताजगी का प्रतीक है, बल्कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य लाभों का भी खजाना है. कंपनी की अत्याधुनिक फैक्ट्रियों में इस शरबत का निर्माण पारंपरिक विधियों और आधुनिक तकनीक के संगम से होता है. पतंजलि ने कहा है कि यह शरबत प्राकृतिक सामग्री से तैयार किया जाता है, जिसमें कृत्रिम रसायनों का इस्तेमाल नहीं होता. आइए जानते हैं शरबत को कैसे तैयार किया जाता है और किन-किन मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है.

पतंजलि की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुलाब शरबत का निर्माण ताजा गुलाब की पंखुड़ियों, गुलाब जल, और कम मात्रा में चीनी के साथ शुरू होता है. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से सीधे खरीदी गई जैविक पंखुड़ियों को ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों में साफ किया जाता है. इसके बाद भाप आसवन (steam distillation) मशीनों के माध्यम से गुलाब जल और अर्क तैयार किया जाता है. यह प्रक्रिया पंखुड़ियों के प्राकृतिक गुणों को संरक्षित रखती है. चीनी को पानी में घोलकर गर्म करके गाढ़ा सिरप बनाया जाता है, जिसमें गुलाब जल और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, जैसे इलायची, मिलाई जाती हैं.

फ़िल्टर मशीनों से हटाई जाती हैं अशुद्धियां

मिश्रण को स्टेनलेस स्टील के मिक्सिंग टैंक में एकसमान किया जाता है और माइक्रोन फ़िल्टर मशीनों से छानकर अशुद्धियां हटाई जाती हैं. कुछ मामलों में, शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए हल्का पाश्चुरीकरण किया जाता है, हालांकि पतंजलि प्राकृतिकता पर जोर देता है. तैयार शरबत को स्वचालित फिलिंग मशीनों से खाद्य-ग्रेड बोतलों में भरा जाता है, जिन्हें कैपिंग और लेबलिंग मशीनों से सील कर पैक किया जाता है. कन्वेयर सिस्टम इस प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाते हैं. गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पीएच मीटर और ब्रिक्स मीटर जैसे उपकरणों से प्रत्येक बैच की जांच होती है.

शरीर के लिए लाभदायक है शरबत- कंपनी

पतंजलि सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों जैसे अमेरिका, यूरोप, और अफ्रीका में निर्यात करता है. कंपनी का मेगा फूड पार्क स्थानीय किसानों को सशक्त बनाता है, जो गुलाब की खेती में योगदान देते हैं. कंपनी का कहना है कि पतंजलि का यह शरबत पाचन, त्वचा, और मानसिक शांति के लिए लाभकारी माना जाता है. प्राकृतिकता और गुणवत्ता के प्रति यह समर्पण पतंजलि को आयुर्वेदिक उत्पादों में अग्रणी बनाता है.

गुलाब शरबत: स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य और राष्ट्र सेवा का दावा भी करता है पतंजलि

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -