हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक ने अपने फैंस को बताया कि वह नागलोक का पहला कांड लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह प्रियंवदेश्वर नामक किरदार में नजर आएंगे, जो एक रहस्यमयी और शक्तिशाली योद्धा है।
इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली फिल्म
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ (Nagzilla) के वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली फिल्म। ‘नागजिला: नागलोक का पहला कांड लेकर मैं फन फैलाने आपके नजदीकी सिनेमाघरों नाग पंचमी पर आ रहा हूं।”
नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड
शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “इच्छाधारी नाग यानी रूप बदलने की शक्ति रखने वाले नाग, जैसे कि मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद,, उम्र 631 साल। अब देखो नागों वाली पिक्चर। फन फैलाने सिनेमाघरों में आ रहा हूं नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड ‘नागजीला’ (Nagzilla) लेकर।
वीडियो में वह नागों से घिरे और धीरे-धीरे इंसान से नाग के रूप में बदलते नजर आए। कॉमेडी-ड्रामा ‘नागजीला’ में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद है, जो नाग पर आधारित किरदार है।
मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बन रही कॉमेडी-फैंटेसी फिल्म की कहानी गौतम मेहरा ने लिखी है और धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स ने इस फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है। यह कार्तिक आर्यन का धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरा सहयोग है।
श्रीलीला के साथ ‘आशिकी 3’ में नजर आएंगे कार्तिक

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास धर्मा प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ है, जो वैलेंटाइन डे पर रिलीज के लिए तैयार है। इसके साथ ही उनके पास निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म ‘आशिकी 3’ भी है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News