NewYork Indiam Flim Festival : महान भारतीय फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की विरासत को ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ में सम्मानित किया जाएगा. ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ इस साल अपनी रजत जयंती मनाएगा, जिसमें मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जेम्स आइवरी और रसिका दुग्गल जैसे प्रसिद्ध कलाकारों की अलग-अलग सिनेमैटिक अचीवमेंट के लिए की एक फेहरलिस्ट प्रदर्शित की जाएगी.
भारतीय स्वतंत्र सिनेमा को डेडिकेटेड सबसे लंबे समय से चलने वाला और अमेरिकी फेस्टिवल, 20 से 22 जून तक आयोजित किया जाएगा. ये इसका 25वां संस्करण होगा. महोत्सव में भारतीय उपमहाद्वीप और विश्व भर में इसके प्रवासियों से ‘‘साहसिक नये स्वर, पॉपुलर लेखक और जरूरी आख्यान’’ सामने आएंगे.
‘यह मंच भारतीय सिनेमा के लिए वैश्विक मंच बन गया है’
फेस्टिवल के निदेशक असीम छाबड़ा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, ‘जो एक ग्राउंड लेवल के मंच के रूप में शुरू हुआ था वो अब भारतीय स्वतंत्र सिनेमा के लिए एक वैश्विक मंच बन गया है.’ छाबड़ा ने कहा, ‘इस साल की हमारी सूची अब तक की सबसे प्रभावशाली और विभिन्न विषयों पर केंद्रित होगी. एनवाईआईएफएफ का 25वां संस्करण भारतीय सिनेमा की उभरती हुई भाषा को दर्शाने वाला है. ये संस्करण गहन इंडिविजुअल डॉक्यूमेंट्रीज लेकर रीजनल कहानियों तक केंद्रित होगा जो शायद ही कभी वर्ल्ड ऑडियंस तक पहुंच पाती हैं.’
View this post on Instagram
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में श्याम बेनेगल को श्रद्धांजली दी जाएगी
महोत्सव में ‘‘भारतीय समानांतर सिनेमा के दिग्गज’’ श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका दिसंबर 2024 में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. एनवाईआईएफएफ में बेनेगल की 1976 की ऐतिहासिक फिल्म ‘मंथन’ की ‘4 के रीस्टोरेशन’ प्रक्रिया से पुन: निर्मित फिल्म दिखाई जाएगी, जिसे फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘4के’ (रिजॉल्यूशन) में तैयार किया है. भारत में श्वेत क्रांति पर आधारित फिल्म का प्रीमियर 2024 में ‘कान क्लासिक्स’ में हुआ था.
महोत्सव में ऑस्कर विजेता फिल्म निर्देशक जेम्स आइवरी की कृतियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसमें देव बेनेगल द्वारा निर्देशित ‘मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ पर एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘एन अरेस्टेड मोमेंट’ शामिल है. ये फिल्म आइवरी के ‘‘भारतीय कला और संस्कृति के प्रति स्थायी आकर्षण’’ को दर्शाती है.
ये भी पढ़े : अमिताभ बच्चन को कॉपी करना चाहते थे शाहरुख खान, राकेश रोशन ने रिजेक्ट कर दी थी डिमांड, फिर हो गई थी दोनों में अनबन
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News