सैलरी नहीं, ये एक चीज बनाएगी आपको करोड़पति, केडिया ने बताया फॉर्मूला

Must Read

Last Updated:April 22, 2025, 15:49 ISTविजय केडिया ने नौकरीपेशा लोगों को सलाह दी है कि वे ज्यादा सैलरी के पीछे न भागें, बल्कि सेविंग्स पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि लाखों की सैलरी नहीं, बल्कि सेविंग्स आपको लखपति बनाती है. केडिया ने अनुशासन और निवेश …और पढ़ेंविजय केडिया ने सेविंग्स के महत्व को समझाय है. हाइलाइट्सविजय केडिया: सैलरी नहीं, सेविंग्स बनाएगी करोड़पति.भारतीय युवाओं को सेविंग्स पर ध्यान देने की सलाह.20 साल की ग्रोथ से 50 लाख का निवेश 50 करोड़ हो सकता है.नई दिल्ली. दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया की नौकरीपेशा लोगों के लिए एक सलाह है. उनका मानना है कि लोगों को ज्यादा सैलरी के पीछे नहीं भागना चाहिए. बकौल केडिया सैलरी वो फैक्टर नहीं है जो किसी करोड़पति बनाता है. उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे अभी की हुई ऐश आने वाले समय में आप पर भारी पड़ सकती है. केडिया कहते हैं कि लाखों की सैलरी आपको लखतपि नहीं बनाती है बल्कि लाखों की सेविंग्स आपको लखपति बनाती है.

बकौल केडिया, युवा सोचते हैं कि आज खर्च कर लेते हैं कल किसने देखा है वाला कॉन्सेप्ट बिलकुल बकवास है. उन्होंने इसे पश्चिम का सिद्धांत बताते हुए कहा, “ये थ्योरी अमेरिका और यूरोप की है. यूएस में 40 फीसदी लोगों के पास इमरजेंसी आने पर खुद को बचाने के लिए 1000 डॉलर भी नहीं है. यह कंज्यूरिज्म को बढ़ावा देने वाली बात है. यूएस में बचपन से ही लोगों को कंज्यूमरिज्म को बढ़ावा देना सिखाया जाता है.

सोशल सिक्योरिटी भी नहींउन्होंने कहा कि अमरिकियों के पास सोशल सिक्योरिटी जैसी एक सुविधा है लेकिन भारतीयों के पास वह भी नहीं है. बकौल केडिया, इसलिए लैविश लाइफ जीने, ब्रांडेड कपड़े पहनने और पार्टी करने पर युवाओं को थोड़ा कम ध्यान देकर सेविंग्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “आप या तो शानदार जवानी बिताएंगे या शानदार बुढ़ापा.”

20 साल की ग्रोथ शानदारविजय केडिया ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति 20 साल तक हर साल 50,0000 रुपये किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में डालता है जिसका कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 12 फीसदी भी है तो वह निवेश बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो जाएगा. केडिया का सुझाव है कि लोगों के अपने निवेश के संबंध में अनुशासन अपनाना चाहिए.

कौन हैं विजय केडियाविजय केडिया एक प्रसिद्ध भारतीय निवेशक हैं, जिनकी नेटवर्थ मार्च 2025 तक लगभग ₹1,362 करोड़ है . उनके पोर्टफोलियो में प्रमुख स्टॉक्स जैसे टेजस नेटवर्क्स, सुदर्शन केमिकल, ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉप, और न्यूलैंड लैबोरेट्रीज शामिल हैं, जिनमें से कई ने हाल ही में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं . वे SMILE सिद्धांत (Small in size, Medium in experience, Large in aspiration, Extra-large in market potential) को अपनाते हैं, जो उनकी निवेश रणनीति का मूल है .​
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 22, 2025, 15:49 ISThomebusinessसैलरी नहीं, ये एक चीज बनाएगी आपको करोड़पति, केडिया ने बताया फॉर्मूला

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -