पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या से पहले पत्नी ने लिया गूगल का सहारा, जानें ऐसा क्या खोजा

Must Read

Karnataka Ex DGP Om Prakash Murder: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में अभी तक कई खुलासे हो चुके हैं. इस बीच एक और अहम जानकारी सामने आयी है. ओम प्रकाश की वाइफ पल्लवी ने इंटरनेट पर हत्या से जुड़े कई तरीके खोजे. पल्लवी ने गले की नस काटने का तरीका भी खोजा. ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. कार्तिकेश ने भी इस मामले पर अहम जानकारी शेयर की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पल्लवी ने हत्या से पांच दिन पहले गूगल पर मौत के तरीकों को सर्च किया था. पल्लवी ने गर्दन की नस काटने का तरीका खोजा. वह ऐसा तरीका चाहती थी जिससे व्यक्ति की मौत हो जाए. इसके साथ ही पल्लवी ने व्हाट्सऐप ग्रुप में कई मैसेज शेयर किए थे. उसने ग्रुप में लिखा कि उसे बांधकर रखा गया है और जहर देने की कोशिश की जा रही है.
पल्लवी ने कैसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम –
कर्नाटक पुलिस ने हत्या के मामले पर अहम खुलासा किया. पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने सबसे पहले चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था. इसके बाद चाकू से कई वार किए. ओम प्रकाश की हत्या से पहले उनकी पल्लवी से बहस भी हुई थी. पल्लवी ने ओम प्रकाश की हत्या के बाद दोस्त को वीडियो कॉल भी किया था.
अदालत ने पल्लवी को न्यायिक हिरासत में भेजा –
पल्लवी को हत्या के मामले के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं बेटी कृति को मानसिक जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले पर अभी भी पूछताछ कर रही है. 
पूर्व डीजीपी के बेटे ने क्या दिया बयान –
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने एफआईआर दर्ज करवायी. इसमें उसने कहा कि मां पल्लवी अक्सर पिता से लड़ती थीं. बहन की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. 
यह भी पढ़ें : ‘सब कुछ कुर्बान करने को तैयार, इंशाअल्लाह…’, वक्फ कानून पर मोहम्मद सुलेमान की चेतावनी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -