Last Updated:April 22, 2025, 10:42 IST
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर दौरे पर हैं. वेंस और उनका परिवार आमेर किला देखने पहुंचे. इससे पहले सोमवार को उन्होंने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया और भारतीय हस्तशिल्प की खरी…और पढ़ें
जेडी वेंस इस समय अपने परिवार के साथ 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं.
हाइलाइट्स
- जेडी वेंस ने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया.
- वेंस ने दिल्ली में भारतीय हस्तशिल्प की खरीदारी की.
- वेंस ने 50,000 रुपये की चीजें खरीदीं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर दौरे पर हैं. वेंस के स्वागत के लिए पूरे शहर को खूबसूरती से सजाया गया है. वह यहां अपने परिवार के साथ ऐतिहासिक आमेर का किला देखने के लिए पहुंचे. उनकी यह यात्रा 25 साल पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की जयपुर यात्रा की याद दिलाती है.
जेडी वेंस इस समय 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीनों बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल सुबह 9:30 बजे पालम एयरपोर्ट पर उतरे. वहां से वे सीधे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गए, जहां उन्होंने परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
वेंस फैमिली के लिए खासतौर से खोला गया अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर आमतौर पर सोमवार को बंद रहता है, लेकिन वेंस परिवार की यात्रा के लिए इसे विशेष रूप से खोला गया. वहां उन्होंने करीब 55 मिनट बिताए. मंदिर प्रशासन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा का पहला पड़ाव था. उन्होंने मंदिर की भव्य कला और वास्तुकला को देखा और भारत की सांस्कृतिक विरासत को नजदीक से महसूस किया. परिवार ने वहां शांति, पारिवारिक मूल्यों और ज्ञान के संदेशों की सराहना की, जो भारत और अमेरिका के बीच साझा मूल्यों को दर्शाता है.
वेंस ने क्या-क्या चीजें खरीदी?
मंदिर प्रशासन ने वेंस की ओर से गेस्ट बुक में लिखा गया संदेश भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘हमारे परिवार के इस सुंदर स्थान पर स्वागत और मेहमाननवाजी के लिए बहुत धन्यवाद. यह भारत के लिए गर्व की बात है कि आपने इतनी सुंदरता और सावधानी से यह मंदिर बनाया. खासतौर पर हमारे बच्चों को यह बहुत पसंद आया. भगवान भला करे.’
इसके बाद वेंस परिवार 11:50 बजे सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम पहुंचे और वहां भारतीय हस्तशिल्प की चीजों की खरीदारी की. एम्पोरियम के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने दार्जिलिंग की चाय, एक टाई, एक कुर्ता, पपीयर माशे से बना अशोक स्तंभ का शिल्प और जम्मू-कश्मीर का शहद जैसी चीजें खरीदीं. कुल मिलाकर उन्होंने करीब 50,000 रुपये की खरीदारी की.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News