राजसमंद जिले की आमेट तहसील के सोमतलिया गांव में सोमवार को जमीन को लेकर उपजे आपसी झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। इसमें एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। यह विवाद मकान के पीछे बनी जमीन पर दीवार निर्माण को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। मृतक की पहचान ओगुलाल गुर्जर पुत्र तुलसाराम गुर्जर के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Jaipur News: रामबाग के इस सुईट को JD वेंस के परिवार की तस्वीरों से सजाया, मिलने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट
जानकारी के अनुसार, विवाद आईडाना ग्राम पंचायत के अंतर्गत सोमतलिया गांव में दो परिवारों के बीच उस समय शुरू हुआ जब एक पक्ष द्वारा मकान के पीछे दीवार बनाई जा रही थी। इस दीवार निर्माण का विरोध मृतक पक्ष की महिला ने किया, जिससे कहासुनी हुई और झगड़ा बढ़ गया। मृतक के भतीजे सुरेश गुर्जर ने बताया कि जब उनकी मां ने दीवार निर्माण का विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उनके काका ओगुलाल गुर्जर बीच-बचाव करने पहुंचे। लेकिन उन्हें जोर से धक्का दे दिया गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के चचेरे भाई रमेश गुर्जर ने भी घटना की पुष्टि कर बताया कि जब झगड़ा शुरू हुआ तो ओगुलाल अपने परिवार की महिलाओं को बचाने पहुंचे थे। इस दौरान प्रभुलाल गुर्जर, जो मृतक का रिश्ते में भाई बताया जा रहा है, ने उन्हें धक्का दिया जिससे वे गिर पड़े और उनका वहीं दम टूट गया। घटना के बाद प्रभुलाल मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Kotputli News: कोटपूतली में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, वारदात CCTV में कैद; लव मैरिज के बाद साथ रह रहा था जोड़ा
घटना की सूचना मिलते ही आमेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई हीर सिंह मेड़तिया, लाला राम बुनकर और पुलिस जाब्ते ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा हालात का जायजा लिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पुलिस अब फरार आरोपी प्रभुलाल की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network