Shubman Gill Reaction on Wedding Plan: शुभमन गिल, मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं. युवा हैं, टैलेंट के धनी हैं और हैंडसम लुक्स के कारण महिला फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करती हैं. आमतौर पर अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब गिल की शादी से जुड़ा अनोखा किस्सा सामने आया है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच से पूर्व टॉस के समय डैनी मॉरिसन ने गिल से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा.
शादी का प्लान, शुभमन गिल ने क्या कहा?
टॉस के समय डैनी मॉरिसन ने भारतीय क्रिकेटर से पूछा, “अच्छे लग रहे हो, क्या शादी का कोई प्लान है?” गिल ने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, अभी ऐसा कुछ प्लान नहीं है.” शुभमन गिल ने खुद कुछ नहीं कहा है कि वो इस समय किसे डेट कर रहे हैं, मगर पिछले कई महीनों से अफवाहें उड़ती रही हैं कि वो टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
अवनीत कौर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में भारत के मैच का लुत्फ उठाते देखा गया था. उसके बाद उनके शुभमन गिल के साथ रिलेशन में होने की अटकलों ने फिर से तूल पकड़ लिया था. इससे पहले उनके नाम सारा अली खान और सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जा चुका है.
Danny Morrison – You’re looking good, wedding bells around the corner? Getting married soon?
Shubman Gill – No, nothing like that. pic.twitter.com/2wtfF2HmN0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2025
पर्पल और ऑरेंज कैप, गुजरात टाइटंस के पास
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में बवाल मचाया हुआ है. KKR के खिलाफ मैच से पूर्व गुजरात ने 7 मैचों में पांच जीत दर्ज कर ली हैं और यह टीम अभी 10 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. मजे की बात यह है कि ऑरेंज कैप के हकदार अभी साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 417 रन बना लिए हैं और अब तक 8 मैचों में 5 फिफ्टी जड़ चुके हैं. दूसरी ओर पर्पल कैप गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. वो 14 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: सुरेश रैना का 18 करोड़ का आलीशन बंगला, देखें अंदर से कैसा दिखता है; सामने आया पूरे घर का वीडियो
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News