Last Updated:April 21, 2025, 15:57 ISTतीन महीने बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी, बीएसई का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा. सेंसेक्स 855 अंक बढ़कर 79408 पर और निफ्टी 274 अंक बढ़कर 24125 पर बंद हुआ. ट्रेड डील प्रगति, टैरिफ छूट, और विदेशी…और पढ़ें7 अप्रैल तक बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर 4.5 लाख करोड़ डॉलर हो गया था.हाइलाइट्सबीएसई का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा.सेंसेक्स 855 अंक बढ़कर 79408 पर बंद हुआ.निफ्टी 274 अंक बढ़कर 24125 पर बंद हुआ.नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों की तेजी के कारण मार्केट ने एक बार फिर अपना पुराना रुतबा हासिल कर लिया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिर से 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है. इससे पहले इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 ट्रिलियन डॉलर के पार 20 जनवरी को पहुंचा था. भारत के अलावा यूएस, चीन, जापान और हॉन्ग कॉन्ग ही ऐसे देश हैं जिनके शेयर बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है.
मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, भारतीय बाजार का मार्केट कैप 7 अप्रैल को गिरकर 4.5 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया था. लेकिन उसके बाद से बाजार ने अच्छी रिकवरी की. इस दौरान लार्ज, मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली. इस रफ्तार की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक बातचीत और टैरिफ में छूट को माना जा रहा है.
क्या है एक्सपर्ट्स की रायVentura के रिसर्च हेड विनीत बोलिंजकर कहते हैं, “इस तेजी के पीछे घरेलू मजबूती, ग्लोबल सपोर्ट और निवेशकों का भरोसा है. लेकिन ग्लोबल अनिश्चितताओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए.” IIFL Securities का कहना है कि बाजार में अभी और बढ़त की गुंजाइश है — 5 से 10% तक का अपसाइड दिख सकता है. उन्होंने स्मॉलकैप शेयरों को खासतौर पर आकर्षक बताया है, जो हाल ही में काफी डाउनग्रेड हो चुके थे. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सॉफ्ट होते कमोडिटी प्राइस, रुपये में गिरावट और दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर वैल्यूएशन के चलते भारत का बाजार मजबूती बनाए रखेगा. हालांकि, उन्होंने ये भी चेताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिलहाल एक साइक्लिकल स्लोडाउन से गुजर रही है.
कैसा रहा आज का बाजारआज सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स आज 855 अंक की बढ़त के साथ 79408 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंकों से भी ऊपर निकला था. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी भी आज जबरदस्त फॉर्म में दिखा. निफ्टी आज 274 अंक की तेजी के साथ 24125 के स्तर पर बंद हुआ.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 21, 2025, 15:57 ISThomebusiness3 महीने बाद फिर लौटी बहार, चीन-अमेरिका के बराबर खड़ा हुआ घरेलू शेयर बाजार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News