राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर दौरे के दौरान राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला। रविवार सुबह मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि सीएम पर तकलीफ आने वाली है, इसलिए वो दिल्ली दौरे ज़्यादा कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता डोटासरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बिना किसी ठोस योजना के प्रदेश में यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन जनता का जुड़ाव दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी आभार यात्रा, कभी देव दर्शन और कभी दिल्ली की बैठकें कर रहे हैं। लेकिन असल सवाल तो यह है कि जनता को इसका क्या लाभ मिल रहा है?
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar: पाक से हेरोइन तस्करी में बड़ा खुलासा, तस्करों को पनाह देने वाला युवक गिरफ्तार; ड्रोन से…
यमुना जल परियोजना पर उठाए सवाल
डोटासरा ने यमुना जल को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में विधानसभा में मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि चार महीने में डीपीआर तैयार होगी और जल परियोजना पर काम शुरू होगा। डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब न डीपीआर बनी है, न कोई तारीख बताई जा रही है। सीएम बस अफसरों से मीटिंग करने की बात कर रहे हैं, जो कोई बड़ी बात नहीं है, वह तो रोज होती रहती है।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना का भी जिक्र
डोटासरा ने दावा किया कि आठ हजार करोड़ की इंदिरा गांधी नहर परियोजना को कांग्रेस सरकार ने पहले ही वित्तीय मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि अब तो बस टेंडर की प्रक्रिया बाकी थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे अपने बजट में फिर से डालकर सिर्फ दिखावा किया है। न टेंडर हुआ, न वर्क ऑर्डर जारी हुआ और न ही काम शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें- Udaipur: सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में फिर लगी आग, बायोलॉजिकल पार्क की तरफ बढ़ रही लपटें, जानवरों-पर्यटकों में दहशत
दरअसल, शनिवार को भी डोटासरा ने मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे पर टिप्पणी की थी। जवाब में सीएम शर्मा ने सीकर की जनसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि पंजा मत दिखाइए, इस पंजे ने प्रदेश को गंजा कर दिया है।