Preity Zinta: IPL 2025 में आज डबल हेडर का पहला मैच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये इस सीजन इस ग्राउंड पर होने वाला आखिरी मैच है, इसके बाद पंजाब अपने घरेलु मैच धर्मशाला में खेलेगी. इससे पहले टीम की मालकिन प्रीति जिंटा बीमार हो गई हैं, उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी.
श्रेयस अय्यर एंड टीम को सपोर्ट करने पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा हर मैच में पहुंचती है, फिर चाहे वह घरेलु स्टेडियम में खेले या बाहर. पिछले मैच में भी वह बेंगलुरु में थी, जहां पंजाब ने बारिश से प्रभावित मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. प्रीति ने रविवार को होने वाले मैच (PBKS vs RCB) से पहले पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें बुखार आ गया है. इसके पीछे का कारण उन्होंने टूर्नामेंट में भागदौड़, गर्म मौसम और लगातार होटल बदलने को बताया.
प्रीति जिंटा ने दी जानकारी
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन ने लिखा, “मुझे यकीन है कि यह सब व्यस्त यात्रा, अत्यधिक गर्मी और एयर कंडीशनिंग के संपर्क में आने और लगातार होटल के कमरे बदलने की वजह से बुखार आया है. जब आप बीमार होते हैं और रात भर नींद नहीं आती है तो यह कभी भी मज़ेदार नहीं होता है. शुक्र है कि मां मुझे और कल के खेल को देखने आ रही हैं. उम्मीद है कि मैं मुल्लानपुर स्टेडियम में पहुँच पाउंगी. क्योंकि यह चंडीगढ़ में हमारा आखिरी घरेलू खेल है. सभी रात के उल्लुओं को अलविदा और शुभ रात्रि. मैं बस यह दिखावा करने जा रहा हूँ कि यह क्रिकेट का बुखार है और कुछ ज़रूरी नींद लेने की कोशिश करूंगी. और ऑनलाइन प्रसारित होने वाली सभी फर्जी खबरों को अनदेखा करूंगी.
I’m sure it’s all the hectic travel, excessive heat n air conditioning exposure & constantly changing hotel rooms that has brought on the fever. It’s never fun when you are sick & having a sleepless night. Thank god mom is coming to see me & the game tomorrow 😍 Hope I can make…
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 19, 2025
IPL 2025 में पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस बार काफी मजबूत टीम नजर आ रही है. पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में जीत के बाद कहा था कि पहले हम जीते हुए मैच हार जाया करते थे लेकिन इस बार हम हारे हुए मैच जीत रहे हैं. पंजाब उन टीमों में शामिल हैं, जिसने अभी तक कोई ख़िताब नहीं जीता है. इस सीजन टीम मजबूत दावेदार मानी जा रही है. अभी तक खेले 7 मुकाबलों में पंजाब ने 5 जीते हैं और 2 हारे हैं.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News